जमशेदपुर: जमशेदपुर की स्टार संस्था के त्रैमासिक पत्रिका ट्विंकलिंग स्टार्स के बैनर तले “कलाकृति” नामक कला पत्रिका का पहला संस्करण गत 25 दिसम्बर को क्रिसमस के मौके पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्मस जैसे स्टार संस्था की आधिकारिक वेबसाइट, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज आदि पर जारी किया गया| इस पत्रिका मे अपने कलाकृति को स्थान दिलवाने के लिए अलग अलग शहरों से लगभग 200 लोगों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवायी l इसके साथ ही कई जाने माने कलाकारों ने भी अपने बहुमूल्य संकलन के कुछ चुनिंदा कलाकृतियों से इस पत्रिका की शोभा बढ़ाई जिनमे की बृंदावन देबनाथ, मुक्ता गुप्ता, शुभेन्दु बिस्वास, माधुरी शर्मा, संदीप कुमार, सुमिता बनर्जी, एच. पी मुखी, प्रबीर कुमार साव, उत्तम मल्लिक, अनूप कुमार सिन्हा, तापसी राॅय, मनोज कुमार शाह, अमित दास, अनुपम पाल, विकास अग्रवाल, मानिक साव, अपूर्व डे, राजू मुखर्जी, बरूण कालिंदी, अविजित पात्रा, अमृता सेन, मधु झा, संगीता किशोर, आकाश कुमार, अरुण कुमार सिन्हा, निरंजन साव, देबब्रता बनर्जी, अनुज कुमार मल्लिक, रिया मुखर्जी, प्रियंका समानता, हर्ष झा, प्रियरंजन दत्ता, श्वेता रानी, शबाना परवैज़ शामिल थे| टीम ‘कलाकृति’ दिवंगत रीता सरकार को श्रद्धांजलि अर्पित करती है तथा उनके परिवार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करती है| इस पत्रिका के सफल संपादन और प्रकाशन की प्रक्रिया मे सहयोग देने वाले सभी जनों को स्टार संस्था के ओर आभार व्यक्त करते हुए संस्थापक रितम नंदी ने विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया| पुरस्कृत सदस्यों मे मुख्य संपादक रिफसा हसन, संयुक्त संपादक रिया मुखर्जी, प्रबंध संपादक आज़म बेन और अनीशा पॉल शामिल हैं | अपूर्वा डे, मनोज कुमार शाह, अरबाज़ अहमद खान, बिशाखा कुमारी और सोमेंदु रॉय को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए विशेष प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र, विजेताओं को पुरस्कार एवं सारे प्रतिभागियों को हौसला अफजाई के लिए उपहार दिए गए|