
जमशेदपुर : जमशेदपुर जनता दल यूनाइटेड जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष विश्राम प्रसाद के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना का आयोजन गडरा में किया गया । जिसमें गोविंदपुर से गोलपहाड़ी तक की की जर्जर सड़क एवं सड़क पर नीर निर्मल परियोजना के पानी रिसाव को लेकर उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को दिए गए ज्ञापन पर संज्ञान ना लेने पर बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया गया। धरना में जनता दल यूनाइटेड के अलावे ग्रामीणों , महिलाओं और विभिन्न दल के लोगों ने शिरकत की।
अभी भी अगर प्रशासन की कान पर जूं नहीं रेंगी तो बाध्य होकर सड़क को पूर्णता बंद कर दिया जाएगा । जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। परंतु जमशेदपुर मुख्यालय से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर पंचायत क्षेत्रों का स्थिति अत्यंत दयनीय है सड़क और गड्ढे में जल जमाव होने से यह पता करना भी मुश्किल होता है की गड्ढा है या समतल सड़क आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। हल्की बारिश में भी गधड़ा – गोविंदपुर के मध्य पूल उफनने लगती है।
धरना में ये लोग उपस्थित विश्राम प्रसाद अध्यक्ष जदयू-जमशेदपुर, जितेन्द्र कुमार महानगर जमशेदपुर, अशोक कुमार महानगर जमशेदपुर,आर.एन. दास,जेना जामुदा, विश्वनाथ प्रसाद, रंजन प्रताप दिनेश भगत एनके झा एस एन भगत, अंशु देवी मनोरमा देवी भारती गौरी पूजा देवी प्रतिमा देवी रेखा देवी आदि उपस्थित थे।
