जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के साथ ही टाटा कमिंस में अब काम शुरू हो गया है। यहां भी तीनों पाली में काम अहोने लगा है। कोरोना को लेकर जो रात्रि पाली में काम नहीं हो रहा था, वह शुरू हो गया है। कोविड-19 को लेकर शुरू में उत्पादन घटकर जो 500 तक पहुंच गया था वह बढ़कर एक माह में 6500 हो गया है। अगले साल जनवरी महीने में जमशेदपुर व पुणा मिलाकर 8500 इंजन बनाना है। इस दिशा में काम तेजी से हो रहा है। कंपनी प्रबंधन व यूनियन दोनों मिलकर उत्पादन बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
Next Post
स्वाभिमान पार्टी का पिछले पांच दिनों से जारी अनिश्चितकालीन व क्रमिक अनशन रविवार की शाम समाप्त हो गया
Sun Dec 27 , 2020
जमशेदपुर: आर्थिक न्याय, तीनों किसान बिल की वापसी, लॉक डाउन की पूर्ण समाप्ति के मुद्दे पर स्वाभिमान पार्टी द्वारा पिछले पांच दिनों से परसुडीह थाना अंतर्गत जन्मी नगर गांव में जारी अनिश्चितकालीन व क्रमिक अनशन रविवार की शाम समाप्त हो गया। पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारी व रांची निवासी भारत […]
