पीएम आवास योजना के तहत बिरसानगर में जी प्लस आठ मंजिला इमारत में दो बेडरूम का फ्लैट बनाकर गरीबों को दिया जाएगा

7

जमशेदपुर:गरीबों के लिए खुशखबरी है। नगर विकास विभाग के अधीन जेएनएससी कमांड क्षेत्र में शहरी गरीबों के लिए पीएम आवास योजना के तहत बिरसानगर में जी प्लस आठ मंजिला इमारत में दो बेडरूम का फ्लैट बनाकर गरीबों को दिया जाएगा। इसके लिए जेएनएसी ने 9592 अावेदकाें काे पंजीकृत बैंकाें में फ्लैट अावंटन के लिए पांच हजार रुपए जमा करने का निर्देश दिया है, ताकि निबंधित लाभुकाें के नाम से फ्लैट का अावंटन किया जा सके। बिरसानगर में 32 ब्लाॅक का निर्माण हाेगा, जिसमें 9592 फ्लैट बनेंगे। जेएनएसी के एसअाे कृष्ण कुमार ने बताया लाेग 18 से 20 दिसंबर तक केनरा बैंक, अाईसीअाईसीअाई, बिष्टुपुर, इलाहाबाद बैंक, बिष्टुपुर में पांच हजार रुपए जमा कर सकते हैं। साथ ही लाभुक अाॅनलाइन भी नगर विकास व अावास विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर अपना नाम देख सकते हैं। बैंक से चालान व पंजीकरण फॉर्म लेने के बाद जमशेदपुर अक्षेस द्वारा अावेदन की जांच अाैर सर्वे कर अाईडी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अंतर्राष्ट्रीय उत्सव 'एसएएम' में चिन्मया विद्यालय के विद्यार्थियों को सफलता मिली

Thu Dec 17 , 2020
जमशेदपुर : 13 से 16 दिसंबर तक, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS), लखनऊ द्वारा सैम अंतर्राष्ट्रीय फेस्ट में  युसरा लारिब, विद्यालय के नौवें ग्रेडर ने “सम्मिश्रण सीमा” प्रतियोगिता में भाग लिया, जो एक कोलाज बनाने वाली प्रतियोगिता थी। “उदान” जो कि पतंग बनाने और उड़ने की प्रतियोगिता थी, में जीएन स्वामी […]