जमशेदपुर : मंगलवार को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र गोविंदपुर से 11केवी खरंगाझार फीडर में घोड़ाबंधा, बारीनगर फारेस्ट एरिया के पास का कंडक्टर बदलने तथा मीरापथ बागुनहातु के पास डी टी आर का पोल लगाने के कारण थीमपार्क, बारीनगर, खरंगाझार मार्केट, घोराबंधा, राधिका नगर, शांतिनगर, कंपूटा मैदान, आलोक विहार, बागुनहातु, बागुननगर , बारीडीह हरि मैदान इत्यादि के आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक बंद रहेगें।
Next Post
तेल और रसोई गैस की पर्ची कीमतों के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने किया प्रदर्शन
Tue Mar 2 , 2021
जमशेदपुर :झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कमेटी व जिला अध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन के निर्देशानुसार तेल तथा रसोई गैस की बढ़ती महंगाई को देखते हुए झारखण्ड मुक्ति मोर्चा,पूर्वी सिंहभुम जिला सचिव सुब्रोतो महतो उर्फ लालटु महतो के नेतृत्व में जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय मे धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को […]

You May Like
-
1 year ago
जमशेदपुर में टाटा स्टील ने बनायी नयी सड़क