जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना अंतर्गत लुआबासा पंचायत के एसएचजी महिला समिति की महिलाओं ने आज सरकारी देसी शराब की दुकान नहीं खुलवाने की मांग के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंची। महिलाओं ने मांग पत्र के माध्यम से बताया कि जिस जगह सरकारी देशी शराब की दुकान खुलवाने की तैयारी की जा रही है उस जगह लुआबसा चौक के समीप एकमात्र अंग्रेजी मीडियम का नर्सरी स्कूल है, एक डॉक्टर बैठते हैं जो ग्रामीणों का रात में भी प्रथम चिकित्सा उपलब्ध कराते हैं, चौक पर दुर्गा पूजा मंडप भी है साथ ही 200 मीटर के अंतर्गत घनी आबादी वाला क्षेत्र है। इन सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए वहां सरकारी देसी शराब की दुकान खुलवाना उचित नहीं होगा। महिलाओं ने कहा की विधायक मंगल कालिंदी को भी उन्होंने इसके संबंध में आपत्ति पत्र सौंपा था, अगर यह दुकान खुला तो समिति की महिला सीधे कार्रवाई करने पर बाध्य होगी।
Next Post
गोपबंधु विद्यापीठ, टेल्को में कक्षा 7 और 8 को एक ग्रुप में तथा 9 और 10 को दूसरे ग्रुप में विभाजित कर दो दिवसीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
Sat Feb 20 , 2021
You May Like
-
4 years ago
झारखंड में संपूर्ण लाकडाउन की मांग