जमशेदपुर: शहर में शिवरात्रि को लेकर जंहा भोले बाबा के गीत गूंज रहे है वही शहर में लोगो ने बाबा के प्रसाद की वितरण भी किया है।टेल्को आजाद मार्केट रोड के किनारे 250 लीटर दूध का खीर बना कर भक्तों को अनुराग मिश्रा के टीम ने बांटा है ।
जमशेदपुर : बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आज शाम राहरगोड़ा चौक में 11,000 का हाई वोल्टेज का तार गिरने से आग लगी और बहुत बड़ी दुर्घटना होते होते बचा। तार गिरने से जमीन पर दरार भी आ गयी राहरगोड़ा चौक से सटे 25 से 30 दुकान छतिग्रस्त होने से […]