ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पाने वाले बच्चों के लिए शैक्षणिक सुविधा देने की मांग

2

जमशेदपुर: शुक्रवार को को सामाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामन्त के नेतृत्व में जिला शिक्षाअधिक्षक को ज्ञापन सौपा गया।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि BPL और गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले बच्चों के पास मोबाईल और TV की बेवस्था नही होने के कारण ऑनलाईन पढ़ाई नही कर पा रहे है ,ऐसे परिवार के बच्चे आर्थिक रूप से पिछड़े होते है, शिक्षा के अभाव में औऱ पिछड़ जायेंगे,सरकार द्वारा ऐसे परिवारों के बच्चो की पढ़ाई की बेवस्था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुऐ 20 /25 बच्चों का ग्रुप बनवाकर करनी चाहिये,ताकि बच्चो का भविष्य सवर सके,साथ ही लॉक डाउन अवधि में नो स्कूल,नो कॉलेज नो फीस के मुद्दे पर भी ठोस निर्णय लेने की बात कही गयी।ज्ञापन में नवल किशोर पासवान ,राजेश सामन्त,सुधाकर लोहरा,सोनू कु श्रीवास्तव, प्रदीप महतो,कौशल श्रीवास्तव, विनोद लेहरी, संजीत चौरसिया,विवेक गुप्ता,राजा कालिन्दी,बिस्वजीत भगत,बिरजु पात्रो,गोपाल कर्मकार,बिष्णु प्रकाश,प्रिंस कुमार,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी का सम्बोधन

Sat Jun 27 , 2020
आज झारखंड प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार सुन्दरनगर मंडल के बिभिन्न पंचायतों में कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्रीय शक्ति कपेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी का सम्बोधन सुना गया  भाजपा जमशेदपुर महानगर अंतर्गत सुन्दरनगर मण्ड़ल में माँ ल्याण मण्डप सुन्दरनगर,नांदुप ग्राम,लाहा प्रेस करनडीह,नागेन दास के आवास खुकड़ाडीह में मंडल अध्यक्ष अनमोल वर्मा(पप्पु) के नेतृत्व में […]

You May Like

फ़िल्मी खबर