करीम सिटी कॉलेज के महिला सेल ने कॉलेज के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

1

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के महिला सेल ने कॉलेज के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। स्वागत भाषण प्रो प्रभारी डा. एमडी रेयाज ने दिया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि तरुणा मिश्रा, राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियन और झारखंड पुलिस की सब इंस्पेक्टर रही । उन्होंने महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। महिला प्रकोष्ठ के समन्वयक ने महिलाओं को निभाने वाली रूढ़िवादी भूमिकाओं के बारे में दृष्टिकोण बदलने की आवश्यकता के बारे में बात की। इस अवसर पर एक छोटा सा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।जिसमे सभी विद्यार्थियों ने
अपना एक विशेष प्रदर्शन दिया,और हमारे समाज में नारी सशक्त के विचार को बढ़ावा दिया।इस कार्यक्रम में उठी हर एक शब्द ने महिला के वर्तमान के परिस्थिति एवम उनमें सुधार का विश्लेषण किया।कुछ विगत दिनों से ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमे ; स्वरचित कविता,निबंध लेखन,कॉमिक स्क्रिप्टिंग और कुकिंग विदाउद फायर रहा।
जिनके सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।और विमेन सेल के बीते सफर का प्रदर्शन किया गया,साथ ही कुछ सफल महिलाओं का परिचय भी दिया गया जिन्होंने अपने अपने स्तर पर सफलता का परचम लहराया ,और मिशाल कायम किया।जिनका वर्तमान समय में एक अलग पहचान हैं।इसी कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के शब्दों द्वारा महिलाओं के प्रोत्साहन को बढ़ाया, प्रोफ़ेसर प्रभारी डॉ मो रियाज़ ने अपने शब्दो द्वारा देश के विकाश के लिए महिला एवम पुरुष दोनों के समान योगदान को अनिवार्य बताया,एवम वूमेन सेल की निर्देशिका ने अपने शब्दो द्वारा महिला के वर्तमान
परिस्थिति के सुधार को दर्शाया गया,जो श्रोतागण के लिए ऊर्जा का संचार स्वरूप रहा।मौके पर डा मो रियाज़, डा कौसर तसनीम,प्रो साकेत कुमार, डॉ अनवर आलम, डॉ इंद्रसेन सिंह, डॉ अनवर साहब, डॉ सुभाष गुप्ता,डॉ फकरुद्दीन, डॉ सफीउल्लाह अंसारी, डॉ नेहा तिवारी, डॉ एमएस याहिया इब्राहिम, डॉ वसुधरा रॉय उपस्थित रही।

One thought on “करीम सिटी कॉलेज के महिला सेल ने कॉलेज के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डॉक्टर जे सी पति मेमोरियल सोसाइटी नामक सामाजिक संस्था का उद्घाटन गोलमुरी स्थित कार्यालय में रेणुका पति द्वारा किया गया

Mon Mar 8 , 2021
जमशेदपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डॉक्टर जे सी पति मेमोरियल सोसाइटी नामक सामाजिक संस्था का उद्घाटन गोलमुरी स्थित कार्यालय में उनकी धर्म पत्नी श्रीमती रेणुका पति द्वारा किया गया।इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं को समान रूप से बुक्के देकर सम्मानित किया गया।इस सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य […]

You May Like

फ़िल्मी खबर