कोरोना से संक्रमण मुक्त होने की संख्या में लगातार देखी जा रही बढ़ोत्तरी, एक सप्ताह में लगभग 1700 लोग हुए संक्रमण मुक्त

5

जमशेदपुर। जिले में अब तक लगभग 90 हजार लोगों का हुआ कोविड-19 जांच, करीब 7500 संक्रमित की हुई पहचान, 5 हजार से ज्यादा लोग हो चुके संक्रमण मुक्त

उपायुक्त ने कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने से इन्कार करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के दिए निर्देश

पूर्वी सिंहभूम जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हुई है जो काफी सुखद है। पिछले एक सप्ताह की बात करें कुल 1689 लोग कोरोना से संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। पिछले सप्ताह जिले में अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी देखी गई है जिसमें सिर्फ 30 अगस्त को रिकॉर्ड 404 लोग डिस्चार्ज हुए, वहीं 01 सितंबर को 331 एवं 02 सितंबर को भी 275 लोग डिस्चार्ज हुए हैं वहीं अन्य दिनों में भी डिस्चार्ज होने वाले लोगों की औसत संख्या 150 के आसपास रही है।

बिना अनुमति कोई भी व्यक्ति होम आइसोलेशन में नहीं रहेंगे, पकड़े जाने पर दर्ज होगी प्राथमिकी

उपायुक्त श्री सूरज कुमार ने बारीगोड़ा के एक व्यक्ति द्वारा कोरोना संक्रमित होने के बावजूद कोविड सेंटर में भर्ती होने से इन्कार करने तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ बदसलूकी मामले में संबंधित के विरूद्ध इंसीडेंट कमांडर को प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही होम आईसोलेशन को बढ़ावा नहीं देने का निर्णय लिया गया है। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के क्रम में बुजुर्ग, बीमार कोरोना संक्रमितों को संस्थागत क्वारन्टीन अथवा अस्पताल में भर्ती कराना अनिवार्य है। होम आईसोलेशन का चुनाव करने वाले व्यक्तियों के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अलग रूम-अलग बाथरूम, मेडिकल उपकरण, खाने का बर्तन की अनिवार्यता की गई है, जिनके घर मे उक्त व्यवस्था नहीं है उन्हें होम आईसोलेशन में रहने की अनुमति नहीं होगी, साथ ही इंसिडेंट कमाडर व सर्विलांस दल की अनुशंसा तथा चिकित्सकों द्वारा जांचोंपरांत अनुमति मिलने पर ही सम्बंधित व्यक्ति को होम आईसोलेशन में भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिरसानगर भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू गोप के द्वारा शिक्षकों को समानित किया गया

Sat Sep 5 , 2020
जमशेदपुर: बिरसानगर भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू गोप के द्वारा सरकारी स्कूल के शिक्षकों को गुलदस्ता देकर समानित किया गया ।इस अवसर पर बोलटू सरकार तापस कर्मकार छुटकू अनूप टोप्पो जोगिंदर दिनेश कुमार सिंह कुमार उपस्थित थे। मालूम हो कि आज शिक्षक दिवस है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के दूसरे राष्ट्रपति […]

You May Like

फ़िल्मी खबर