कोल्हान डीआईजी ने बैठक की, कानून व्यवस्था पर नजर रखने का आदेश

4

जमशेदपुर। कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे। उन्होंने जिले के एसएसपी, एसपी सहित तमाम डीएसपी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। डीआईजी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को शहर में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच खुद को सुरक्षित रखते हुए समाज के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया। साथ ही लॉ एंड ऑर्डर के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं करने का निर्देश उन्होंने दिया। डीआईजी ने शहर के अस्पतालों पर सख्त निगाह रखने का निर्देश दिया। मेडिकल इमरजेंसी जैसी सुविधाओं में हो रहे कालाबाजारी पर विशेष ध्यान और सतर्कता बरतने का फरमान जारी किया। उन्होंने कहा समाज के बीच जो त्रासदी अभी मची हुई है। उसमें पुलिस पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है। ऐसे में अगर कोई मेडिकल से संबंधित सुविधाओं की कालाबाजारी करते पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी ने कोरोना महामारी को लेकर जारी सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील आम लोगों से की। साथ ही मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को सरकारी दिशा- निर्देशों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया।कोरोना बचाव के नियमो का पालन हर लोग करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली में कुत्तों के श्मशान घाटों पर इंसानों के अंतिम संस्कार का हो रहा है इंतज़ाम

Fri Apr 30 , 2021
दिल्ली में टूट रहा मौतों का रिकॉर्ड, पशुओं के श्मशान घाट पर हो रहा इंसानों का अंतिम संस्कार नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोनावायरस के चलते हालात बेकाबू हैं. कोरोना के चलते हर दिन कई लोग दम तोड़ रहे हैं. हालात यह हो गए हैं कि कोरोना से बेतहाशा बढ़ती मौतों […]

You May Like

फ़िल्मी खबर