चोरी की सात बाइक, दो स्कुटी बरामद, एक गिरफ्तार

5

जमशेदपुर/दुमका: दुमका में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी से परेशान दुमका पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है| स्थानीय बस पड़ाव से दो दिसंबर को मोटरसाइकिल चोर अनिल मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया|पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने पत्रकारों को बताया कि शहर में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था|दो दिसंबर को मिली सूचना पर डाड़ो(रामगढ़) निवासी अनिल मंडल को बस पड़ाव से पकड़ने में सफलता हासिल हुई| अनिल मंडल से पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि इन लोगों का एक गैंग दुमका शहर एवं सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है| अनिल ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वर्ष 2019 के दिसंबर माह में रामायण मंडल के सम्पर्क में आने के बाद इसने मोटरसाइकिल चोरी के अपराध की दुनिया में कदम रखा एवं सहयोगियों के साथ मिलकर 12–15 मोटरसाइकिल की चोरी एवं खरीद बिक्री में शामिल रहा| पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनिल दुमका नगर थाना कांड संख्या 152/20, दिनांक 7.6.2020 धारा 379 भादवि के अप्राथमिकी अभियुक्त मुजफ्फर अंसारी का सहयोगी हैं |अनिल की निशानदेही पर शहर के अलावे मसानजोर, गिरीडीह के कांडों में चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई| उन्होंने बताया कि खिजुरिया निवासी मोहम्मद अली के घर से एक मोटरसाइकिल,डंगालपाड़ा निवासी मोनु खान के घर से दो मोटरसाइकिल,डाड़ो रामगढ़ निवासी रामायण मंडल के घर से दो मोटरसाइकिल एवं एक स्कुटी,अनिल मंडल के घर से एक मोटरसाइकिल एवं एक स्कुटी तथा अनिल मंडल के पास से एक मोटरसाइकिल बस स्टैंड दुमका से बरामद की गई|श्री लकड़ा ने बताया कि घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है वहीं रामायण मंडल, मुजफ्फर अंसारी,कार्तिक गौण एवं मो अली फरार है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा|छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा अंसारी, पुलिस निरीक्षक देवब्रत पोद्दार,पु०अ०नि० जितेन्द्र साहू, रविशंकर सिंह,भवेश रवानी, प्रियंका कुमारी,अभिनव कुमार, रोहित कुमार, अजित कुमार, सुगना मुंडा, नीना कुमारी, हवलदार राणा कुमार पासवान, रविन्द्र कुमार एवं थाना रिजर्व गार्ड के आरक्षी शामिल थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार ने आदिम जन जाती सबर परिवार के लोगो के बीच कंबल, कपड़ा ,मास्क और खाद्य सामग्री का वितरण किया

Sun Jan 3 , 2021
जमशेदपुर: जमशेदपुर में लगातार सेवा करते हुए फिर एक बार अपनी सेवा बढ़ चढ़कर दे रही संस्था ने आज जादूगोड़ा के खड़ियाकोचा सबर बस्ती में परिवार के सदस्यों के बीच पहुँच और उनके बीच कंबल ,कपड़ा , साड़ियाँ, मास्क और खाने के लिए खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ,वहीं […]

You May Like

फ़िल्मी खबर