जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ ने ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ जागरूकता कार्यक्रम चलाया

3

जमशेदपुर: जमशेदपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) दिनेश रंजन के निर्देशानुसार 32वां सड़क सुरक्षा माह के थीम ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ के अंतर्गत जमशेदपुर शहर के विभिन्न पेट्रोल पंप में ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 01 फरवरी से पिलियन राइडर (बाइक में पीछे बैठने वाले) के लिए हेल्मेट पहनना अनिवार्य किया गया है. 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर सड़क सुरक्षा सेल के द्वारा पेट्रोल पम्प में “नो हेलमेट नो पेट्रोल” के नियम को सख्ती से पालन कराने के लिए पेट्रोल पम्प कर्मियों को निर्देश दिया गया. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन हेतु शपथ दिलाई गयी कि वह हादसों रहित राष्ट्र का निर्माण करेंगे एवं कर्तव्य निष्ठा से वाहन चालक बनकर अपने माता-पिता, समाज व राष्ट्र का विश्व में गौरव बढ़ाएंगे एवं सड़क का उपयोग करते समय यातायात नियमों व संकेतों का पालन कर तथा हर संभव प्रयास करेंगे कि कोई दुर्घटना ना हो एवं कोई भी वाहन बिना लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, इंश्योरेंस के बिना नहीं चलाएंगे एवं यह प्रयास करेंगे कि वाहन द्वारा किसी भी प्रकार का प्रदूषण न फैले या वह किसी नशे का सेवन किए बगैर गति पर नियंत्रण रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आजाद हिंद फौज के सिपाही स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनी

Sat Jan 23 , 2021
जमशेदपुर : आजाद हिंद फौज के सिपाही और भारत की आजादी में अहम रोल निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर हुडलूंग पंचायत में नगर अध्यक्ष दल गोविंद लोहरा के साथ नगर उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह मंडल सचिव रुपेश मुखी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सतनाम सिंह […]

You May Like

फ़िल्मी खबर