जिले में पहला वैक्सीनेशन सफाईकर्मी एलिश बोदरा और टीएमएच में हाउस कीपिंग स्टाफ दीपक को लगाया गया

3
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में शनिवार को पहला वैक्सीनेशन सफाईकर्मी का हुआ। जिले में सबसे पहले एमजीएम में सफाईकर्मी एलिश विश्वासी बोदरा और टीएमएच में हाउस कीपिंग स्टाफ दीपक जाल को टीका लगाया गया। इससे पूर्व दोनों ही अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों ने टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को सुना।1.40 लाख स्वास्थ्यकर्मियाें ने काेविन पाेर्टल पर कराया रजिस्ट्रेशन

झारखंड में 1.40 लाख स्वास्थ्यकर्मियाें ने टीका लगाने के लिए काे-विन पाेर्ट पर रजिस्ट्रेशन कराया है। टीका लगाने से पहले प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग और हाथ सैनिटाइज किया गया। वेटिंग रूप में आईकार्ड की जांच कर डाटा से उनका मिलान हुआ। फिर टीका लगाया गया। इसके बाद 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया।

शनिवार की सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से ऑनलाइन दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। जमशेदपुर में इसके लिए महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज व टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) को चिन्हित किया गया था। मुख्य कार्यक्रम एमजीएम मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया गया था जहां पर टू वे कम्युनिकेशन सेंटर भी बनाया गया था ताकि प्रधानमंत्री अगर किसी लाभुक से बात करना चाहें तो उसके माध्यम से किया जा सके। लेकिन, मौका नहीं मिल सका। इस दौरान एमजीएम कॉलेज में दो जगहों पर एलइडी स्क्रीन लगाया गया था। एक जगह पर डीसी सूरज कुमार, सिविल सर्जन डॉ. आरएन झा, एमजीएम प्रिंसिपल डॉ. पीके बारला, एसीएमओ डॉ. साहिर पाल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. एके लाल, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. बीएन उषा सुन रहे थे तो वहीं, दूसरी जगह पर लगभग 100 स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। इनमें डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन व सफाई कर्मी शामिल थे।

सफाईकर्मी एलिस बोदरा को लगा पहला टीका

प्रधानमंत्री का भाषण लगभग 11 बजे खत्म हुआ। उसके बाद उन्होंने वैक्सीन लांच किया। इसके बाद एमजीएम कॉलेज में पहला टीका 11.45 बजे सफाई कर्मी एलिस विश्वासी बोदरा को दिया गया। इसके बाद बारी-बारी से सभी लोगों को दिया गया। टीका लेने के बाद सभी को प्रमाण पत्र दिया गय। अधिकांश कर्मचारियों ने टीका लेने के बाद वापस काम पर लौट गए। कार्यक्रम में डॉ. निर्मल कुमार, डॉ. एनके सिन्हा, डॉ. रीता चौहान, डॉ. गौरी भादुड़ी, डॉ. जीसी माझी, डॉ. बलराम झा, डॉ. रतन कुमार, डॉ. एसके चौहान, डॉ. एएन मिश्रा, डॉ. उमाशंकर प्रसाद, डॉ. प्याली गुप्ता, डॉ. असद सहित सैकड़ों चिकित्सक शामिल थे।

जब प्रधानमंत्री ने मां-बेटा की कहानी सुनाते हुए कहा कि याद कीजिए वह समय जब मां परेशान रहती थी, रोती थी लेकिन चाह कर भी वे अपने बेटे को छू नहीं पाती थी और न ही गोद ले पाती थी। इस दौरान एमजीएम अस्पताल की नर्स सुषमा केसी की आंखें भर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रधानमंत्री ने सम्पूर्ण भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया

Sun Jan 17 , 2021
कोरोना से मुक़ाबले की तैयारी देश के आत्मविश्वास और आत्म निर्भरता का प्रतीक-पीएम दुनिया ने पहले कभी भी इतने व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान नहीं देखा होगा- पीएम कोरोना से मुक़ाबले की भारत की तैयारी को मिला वैश्विक समर्थन-पीएम प्रधानमंत्री ने अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट […]

You May Like

फ़िल्मी खबर