टाटा मोटर्स का ब्लाक क्लोजर 28 अप्रैल से शुरू, 29 को खुलेगी कंपनी

4

जमशेदपुर : कोरोना काल में आम आदमी के साथ ही औद्योगिक प्रतिष्ठान भी झेल रहे हैं। शहर की टाटा मोटर्स समेत बड़ी कंपनियां स्पेयर पार्ट्स व कच्चा माल की किल्लत से जूझ रहे हैं। इसका सीधा असर कंपनी के उत्पादन पर पड़ रहा है।
हालांकि ऑर्डर में कमी नहीं है। ऑर्डर के मुताबिक स्पेयर पार्ट्स प्राप्त नहीं हो पा रहे है। इसी को लेकर टाटा मोटर्स 4 दिनों तक बंद रहेंगे। इस संबंध में प्लांट हेड हस्ताक्षरित एक सर्कुलर आज जारी किया है। सर्कुलर के मुताबिक 28 अप्रैल, बुधवार एवं 30 अप्रैल, शुक्रवार को कंपनी ब्लॉक क्लोजर में रहेगी। जबकि 1 मई, शनिवार को मजदूर दिवस पर कंपनी में छुट्टी रहेगी। वही उसके अगले दिन 2 मई रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 29 अप्रैल को एक दिन कंपनी खुली रहेगी, उत्पादन कार्य होगा। कंपनी समझौते के अनुसार ब्लॉक क्लोजर कि छुट्टी का आधा पैसा कंपनी एवं आधा पैसा कर्मचारी वहन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मानगो पुल के समीप सोमवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई, कोई हताहत नहीं

Mon Apr 26 , 2021
जमशेदपुर: मानगो पुल के समीप सोमवार को अचानक एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। उसके बाद अफरा-तफरी मच गयी, काफी लोगों के जमा हो जाने की वजह से ट्रैफिक की समस्या खड़ी हो गयी। ट्रक में ताँबे का प्लेट लदा था, हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।जानकारी के मुताविक […]

You May Like

फ़िल्मी खबर