टाटा मोटर्स स्किल ट्रेनी स्कीम के लिए ली गयी लिखित परीक्षा की रिजल्ट निकला, 104 पास हुए

6

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के निबंधित कर्मचारी पुत्रों की टाटा मोटर्स स्किल ट्रेनी स्कीम (टीएमएसटी) के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी। जिसमे करीब 324 अभ्यर्थियों में से करीब 320 ने परीक्षा दी थी। बुधवार को इसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें 104 उत्तीर्ण हुए है। इनके नामों की सूची लेबर ब्यूरो कार्यालय में चिपकाया गया।
कोविड-19 के निर्देशानुसार शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अभ्यर्थियों के लिए तीन पालियों में परीक्षा ली गई थी। पहली पाली सुबह 8.30 बजे, दूसरा 10.30 तथा तीसरा 12.30 बजे से हुई थी। परीक्षा समय से पहले परीक्षार्थी सेंटर पर पहुंचे और कतारबंद होकर सेंटर में प्रवेश कर गए थे। इससे पहले तमाम अभ्यर्थियों के हाथ को सैनिटाइज किया गया थ। जांच परीक्षा में अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे गए थे। गणित कुछ कठिन था, जबकि अंग्रेजी व सामान्य ज्ञान के प्रश्न ठीक थे। बुधवार को टेल्को लेबर ब्यूरो के नोटिस बोर्ड पर परीक्षाफल चस्पा किया गया है।
मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 60 फीसद से ज्यादा अंक अर्जित करने वाले अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। इससे पूर्व 2016 में कर्मचारीपुत्रों की बहाली टीएमएसटी के बाद हुई थी। तीन साल का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कर्मीपुत्रों को उनके कार्य व व्यवहार को देखते हुए अस्थायी रोल पर काम कराया जाएगा। चार साल बाद टीएमएसटी की परीक्षा होगी। पहले यह समय-सीमा 15 साल थी अब यह घटकर पांच साल हो गइ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुन्दरनगर समुदाय भवन मै जोश/ झलक संस्था द्वारा बाबा साहेब डा० भीमराव अंवेडकर जी की 130वाँ जयंती मनायी गयी

Thu Apr 15 , 2021
जमशेदपुर:जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सुन्दरनगर समुदाय भवन मै जोश/ झलक संस्था द्वारा बाबा साहेब डा० भीमराव अंवेडकर जी के 130वाँ जयंती बहुत उत्साहित के साथ मनाया गया।इस जयंती मे जन कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन मुख्य अतिथि के रुप मे आमंत्रित किया गया।जन कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव […]

You May Like

फ़िल्मी खबर