दो से पांच मार्च तक रहेगी शहर में लाइटिंग, 32 गोलचक्कर व 13 ऐतिहासिक बिल्डिंंग को भी सजाए गए

2

जमशेदपुर : जमशेदपुर टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवाजी टाटा की जयंती के मौके पर जुबिली पार्क समेत पूरे शहर को सजाया गया है, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष जुुबिली पार्क में शहरवासियों को जाना मना रहेगा शहर के अन्य पार्क व 13 बिल्डिंंग में लाइटिंग की गई है। शहरवासी बाहर से ही लाइटिंग का आनंद ले सकते हैं।
टाटा स्टील की ओर से बेल्डीह क्लब में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, इस मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी ने कहा कि पहले की तरह संस्थापक दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा लेकिन कोरोना महामारी को देखते भीड़ नहीं लगे इसलिए कई कार्यक्रम में कटौती भी गई. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील कंपनी परिसर के जनरल ऑफिस वक्र्स मेन गेट पर संस्थापक जे एन टाटा की मूर्ति के पास भी समारोह का आयोजन किया जाएगा लेकिन कम से कम अधिकारी व कर्मचारी भाग लेकर संस्थापक को श्रद्धांजलि देंगे. उन्होंने कहा कि इस वर्ष संस्थापक दिवस का थीम टू बी एजाइल, सस्टेनेबल टूमोरो है. उन्होंने कहा कि शहरवासियों के पास 32 गोलचक्करों, सड़क व 13 ऐतिहासिकइमारतों में लाइटिंग की गई. शहरवासी दो से पांच मार्च तक शहर में की कई लाइटिंग का आनंद ले सकते हैं लेकिन भीड़भाड़ में नहीं जाने की अपील की, कोरोना का खतरा टला नहीं, सुरक्षित रहें
टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई ।उन्होंने कहा कि मुम्बई समेत अन्य कुछ बड़े-बड़े शहरों में कोरोना का फिर असर देखने को मिल रहा है, ऐसे में देखा जाता है कि जब बड़े-बड़े शहर मेंं कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती है तो जमशेदपुर में भी असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए संस्थापक दिवस पर जुबिली पार्क व पोस्ट पार्क में समारोह में शहरवासियों की एंट्री नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना का वैक्सीन नहीं लग जाता है तब तक हमें सुरक्षित रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधायक संजीव सरदार ने चुनावी वादों के तहत 3 एम्बुलेंस ,6 पानी टेंकर ,3 ट्रैक्टर ,3 फॉगिंग मशीन जनता को समर्पित किया

Sun Feb 28 , 2021
जमशेदपुर /पोटका :पोटका विधान सभा के विधायक संजीव सरदार ने चुनावी वादों के तहत 3 एम्बुलेंस ,6 पानी टेंकर ,3 ट्रैक्टर ,3 फॉगिंग मशीन जनता को समर्पित किया ।इस कार्यक्रम में पंचायत जनप्रतिनिधि,शिक्षक ,समाज सेवी ,बुद्धिजीवी ,गणमान्य लोग ,आम जनता उपस्थित रहें ,बताया जा रहा है कि पोटका विधान सभा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर