नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) के अमित कुमार झा बने नएऑनलाइन टाटा क्रूसिबल कैम्पस क्विज़ के क्लस्टर 20 फाइनल्स के विजेता

1

जमशेदपुर: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) के अमित कुमार झा नए ऑनलाइन टाटा क्रूसिबल कैम्पस क्विज़ के क्लस्टर 20 फाइनल्स के विजेता बने है। भारत की कैम्पसेस के लिए आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी बिज़नेस क्विज़ इस वर्ष पहली बार पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। क्लस्टर 20 फाइनल्स में झारखंड क्षेत्र के प्रतिभागियों के बीच काटें की टक्कर हुई। प्रतिभागियों की तेज़ सोच और क्विज़िंग क्षमताओं ने सभी को प्रभावित किया। भाग्यशाली विजेता को 35,000* रुपयों के नकद इनाम से सम्मानित किया गया और उन्हें नेशनल फाइनल्स के लिए ज़ोनल फाइनल में हिस्सा लेने का अवसर भी मिलेगा। बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (बीआईटी), मेसरा के अभिषेक कुमार पात्रा को उपविजेता घोषित कर दिया गया और उन्हें 18,000* रुपयों के नकद इनाम से पुरस्कृतकिया गया। टाटा स्टील लिमिटेड, मुंबई के एग्जीक्यूटिव-इन-चार्ज (ईआईसी) – ग्लोबल वायर्स इंडिया अनुराग पांडेय ने इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर वर्चुअल समारोह में पुरस्कारों का वितरण किया। नयी सामान्य स्थिति को मद्देनज़र रखते हुए टाटा क्रूसिबल कॉर्पोरेट क्विज़ 2020 की तरह कैम्पस क्विज़ का भी पहली बार वर्चुअल फॉर्मेट शुरू किया है।  इस क्विज़ के लिए देश को 24 क्लस्टर्स में विभाजित किया गया है और ऑनलाइन प्रिलिम्स के दो लेवल्स के बाद हर क्लस्टर से विजेता 12 फाइनलिस्ट्स को वाइल्ड कार्ड फाइनल्स के लिए आमंत्रित किया जाएगा और उनमें से विजेता 6 फाइनलिस्ट्स 24 ऑनलाइन क्लस्टर फाइनल्स में भाग लेंगे। इन 24 क्लस्टर्स को चार ज़ोन्स में विभाजितकिया है – दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और उत्तर। हर ज़ोन में कुल 6 क्लस्टर्स हैं।हर क्लस्टर फाइनल्स के विजेता को ज़ोनल फाइनल्स में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। ज़ोनल फाइनल्स के विजेता सीधे नेशनल फाइनल्स के लिए पात्र होंगे। चार ज़ोनल फाइनल्स के उपविजेता वाइल्ड कार्ड फाइनल में जाएंगे और इन 4 में से 2 नेशनल फाइनल्स में हिस्सा लेंगे। सबसे आखिर में 6 विजेता राष्ट्रीय अंतिम राउंड के लिए आमंत्रित किए जाएंगे। राष्ट्रीय अंतिम विजेता को 2.5 लाख* रुपयों के महा पुरस्कार और प्रतिष्ठित टाटा क्रूसिबल ट्रॉफी सेसम्मानित किया जाएगा। सभी फाइनल्स को टाटा क्रूसिबल फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चैनल्स पर प्रक्षेपित किया जा रहा है। नामचीन क्विज़मास्टर 'पिकब्रेन' श्री. गिरी बालसुब्रमण्यम अपनी अनूठी और दिलचस्प शैली में इस क्विज़ कोसंचालित करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टाटा मोटर्स, जमशेदपुर प्लांट में 2 अप्रैल को कर्मचारियों की छुट्टी रहेगी

Wed Mar 31 , 2021
जमशेदपुर। टाटा मोटर्स, जमशेदपुर प्लांट में 2 अप्रैल को कर्मचारियों की छुट्टी रहेगी। इस संबंध में प्लांट हेड विशाल बाद्शाह के हस्ताक्षर से मंगलवार को सर्कुलर जारी कर दिया गया। दरअसल, 28 मार्च(रविवार) को काम करने के एवज में कर्मचारियों को एडजस्टमेंट के तहत 2 अप्रैल को छुट्टी दी गई […]

You May Like

फ़िल्मी खबर