पिछले 24 घंटों में टीके की 34 लाख से अधिक खुराक दिए जाने के साथ टीका लगवाने वाले लोगों की कुल संख्या 9.80 करोड़ से अधिक

5
  • भारत में प्रतिदिन औसत उच्चतम टीके की खुराक दिया जाना जारी
  • 10 राज्यों में दैनिक नए मामलों का ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ रहा
  • भारत के सक्रिय मामलों में 10 जिलों का योगदान 45.65 प्रतिशत

नयी दिल्ली :  आज देशभर में कोविड-19 के टीके की खुराक दिए जाने की कुल संख्या 9.80 करोड़ से अधिक हो गई है। आज सुबह 7 बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, 14,75,410 सत्रों के माध्यम से कुल 9,80,75,160 टीके की खुराकें दी गई हैं। इनमें 89,88,373 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीके की पहली खुराक और 54,79,821 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीके की दूसरी खुराक, 98,67,330 अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने टीके की पहली खुराक, 46,59,035 अग्रिम मोर्च के कार्यकर्ताओं ने टीके की दूसरी खुराक, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 3,86,53,105 लाभार्थियों ने टीके की पहली खुराक और 15,90,388 लाभार्थियों ने टीके की दूसरी खुराक और 45 से 60 वर्ष की उम्र के 2,82,55,044 लाभार्थियों ने टीके की पहली खुराक और 5,82,064 लाभार्थियों ने टीके की दूसरी खुराक ली।

देश में अब तक कुल टीके की 60.62 प्रतिशत खुराकें 8 राज्यों में दी गई हैं।

स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाइन वर्क्रस

 

45-60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी कुल
पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक
89,88,373 54,79,821 98,67,330 46,59,035 2,82,55,044 5,82,064 3,86,53,105 15,90,388 9,80,75,160

 

पिछले 24 घंटे के दौरान 34 लाख से अधिक टीके की खुराकें दी गई।

टीकाकरण मुहिम के 84वें दिन (09 अप्रैल 2021) को 34,15,055 टीके की खुराकें दी गई। 46,207 सत्रों के माध्यम से 30,06,037 लाभार्थियों ने पहली खुराक और 4,09,018 लाभार्थियों ने दूसरी खुराक ली।

 

अप्रैल 2021
स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर्स 45 से <60 साल 60 वर्ष से अधिक उम्र कुल लाभार्थी
पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक
11,975 29,051 53,152 1,11,697 19,79,517 54,504 9,61,393 2,13,766 30,06,037 4,09,018

 

भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,46,631 तक पहुंच गई है। यह देश में कुल पॉजिटिव मामलों का अब 7.93 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों की संख्या में से 67,023 मामले कम हुए।

भारत में कुल सक्रिय मामलों का कुल 72.23 प्रतिशत पांच राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में है। देश में कुल सक्रिय मामलों का 51.23 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र से है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जानें, कौन हैं पद्म पुरस्कार से सम्मानित 'बाइक एंबुलेंस दादा' करीमुल हक जिन्होंने पीएम मोदी से की मुलाकात

Sat Apr 10 , 2021
सिलीगुड़ी:  पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के दौरान दलीय उम्मीदवारों के समर्थन में शनिवार को सिलीगुड़ी में प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तर बंगाल के जाने-माने समाजसेवी पद्मश्री करीमुल हक उर्फ ‘बाइक एंबुलेंस’ उर्फ ‘एंबुलेंस दादा’ ने मुलाकात की। अपने विशेष विमान से उड़ान भर कर पीएम मोदी जब […]

You May Like

फ़िल्मी खबर