पिछले 24 घंटों में दिए गए 35 लाख से अधिक टीकों के साथ भारत के कुल टीकाकरण कवरेज ने 10 करोड़ टीकों की बड़ी उपलब्धि हासिल की

4
  • भारत लगातार सर्वाधिक औसत दैनिक टीके लगा रहा है
  • दैनिक नए मामलों में 10 राज्‍यों की 81 प्रतिशत भागीदारी

नई दिल्ली :

देश में लगाए गए कोविड-19 टीकों की कुल संख्‍या आज 10 करोड़ से अधिक हो गई।

आज सुबह 7 बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, 15,17,963 सत्रों के जरिए कुल मिलाकर, 10,15,95,147 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें 90,04,063 एचसीडब्‍ल्‍यू शामिल हैं जिन्‍होंने पहली खुराक ली है और 55,08,289 एचसीडब्‍ल्‍यू हैं जिन्‍होंने दूसरी खुराक ली है। 99,53,615 एफएलडब्‍ल्यू ने पहली खुराक ली जबकि 47,59,209 एफएलडब्‍ल्‍यू ने दूसरी खुराक ली। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 3,96,51,630 लाभार्थियों ने पहली खुराक ली तथा 18,00,206 लाभार्थियों ने दूसरी खुराक ली। 45 से 60 वर्ष की आयु के 3,02,76,635 लाभार्थियों ने पहली खुराक तथा 6,41,482 लाभार्थियों ने दूसरी खुराक ली है।

 

एचसीडब्‍ल्‍यू एफएलडब्‍ल्‍यू 45 से 60 वर्ष का आयु समूह   60  वर्ष से अधिक  

कुल

पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक
90,04,063 55,08,289 99,53,615 47,59,209 3,02,76,653 6,41,482 3,96,51,630 18,00,206 10,15,95,147

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाराष्ट्र-दिल्ली में कोरोना ने तोड़े सारे रेकॉर्ड, देश में ऐक्टिव केस 12 लाख के पार

Mon Apr 12 , 2021
महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कोरोना ने देश में तोड़े सारे रेकॉर्ड कोरोना संक्रमण के ऐक्टिव केसों की संख्या 12 लाख के पार कोरोना के 70 फीसदी से ज्यादा मामले सिर्फ 5 राज्यों से नई दिल्ली कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में कहर बनकर बरस रही है। बीते 24 घंटे […]

You May Like

फ़िल्मी खबर