प्रकाशनार्थ: बाहरी-भीतरी की बात कर विद्वेष की राजनीति ना करें झामुमो, झारखंड में रहने वाला हर शख्श है झारखंडी: गूँजन यादव

5

जमशेदपुर। टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस बहाली में झामुमो विधायक द्वारा बाहरी-भीतरी का मुद्दा उठाने पर सूबे की प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। बुधवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव ने ऐसी घटना को दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि झारखंड और टाटा स्टील के उत्थान में सभी प्रान्त और सभी वर्ग के लोगों का समानरूप से योगदान निहित है। ऐसे में झामुमो विधायक द्वारा बाहरी और भीतरी का नारा देकर सूबे की शांति प्रिय जनता को आपस में लड़ाने की साजिश की जा रही है। जमशेदपुर को मिनी इंडिया कहा जाता है, जहां सभी धर्म-सम्प्रदाय और प्रान्त के लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग झारखंड में पले-बढ़े, शिक्षा-दीक्षा ग्रहण की उन्हें झारखंड से अलग कैसे किया जा सकता है। जमशेदपुर में ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली योग्यता के आधार पर होती है जहां स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र की भी अनिवार्यता है। ऐसे में चली आ रही प्रक्रिया में झामुमो विधायक द्वारा बाहरी-भीतरी की आग लगाना बिल्कुल गलत है। गूँजन यादव ने कहा कि जब-जब झामुमो के समक्ष कोई विकल्प नहीं दिखता है तब-तब झामुमो नेताओं द्वारा बाहरी-भीतरी का नारा देकर आपसी रंजिश को बढ़ाने और वातावरण को अशांत करने की कोशिश की जाने लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आदिवासी अफेयर्स एसोसिएशन ने झामुमो के निर्णय का समर्थन किया

Wed Aug 11 , 2021
जमशेदपुर । बुधवार 11 अगस्त को आदिवासी अफेयर्स एसोसिएशन की बैठक अमृत तिरू की अध्यक्षता में टेल्को राम मंदिर के समीप रखी गयी। बैठक का मुख्य मुद्दा इस प्रकार थे :- 1) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा द्वारा लिया गए निर्णय का समर्थन करना। जिसमें कहा गया है कि पांचवीं अनुसूची क्षेत्र […]

You May Like

फ़िल्मी खबर