बाना पूजन और पताका पूजा के साथ हुई पंचमी पूजन

4

मंदिर को प्रत्येक दिन किये जा रहे सेनिटाइज

जमशेदपुर :श्री श्री शीतला माता मंदिर में चल रहे चैत्र नवरात्र जवारां पूजन में माँ स्कन्द माता पंचमी पूजन के अवसर पर छत्तीसगढ़ी परम्परा के अनुरुप बाना पूजन और पताका पुजन कर आज के पूजा की शुरुवात की गई,पुरानी परंपरा के अनुरूप आज से जश गायन से जिन लोगो पर देवी देवता का वास होता है वैसे लोग आज से ज्यादा व्यवहारिक तरीके से पूजन करने का कार्य करते है,टुइलाडूंगरी के जश गायन मंडली के द्वारा सुंदर सुंदर भजन और जश गीत से देवी देवताओ को प्रसन्न करने का कार्य किया जा रहा है,भगवान इस वैश्विक महामारी को भी समाप्त करे ऐसी मनता की जा रही है।छतीसगढ़ राज्य में डोंगरगढ में माँ बम्लेश्वरी मंदिर में यह पूजन देखने लायक रहती है।प्रत्येक दिन मंदिर परिसर एवं आस पास के क्षेत्र को किये जा रहे सैनिटाइज,मास्क एवं अन्य चीजों का भी ध्यान लगतार रखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोलमुरी मस्जिद जुमे की नमाज में नमाजियों के बीच मास्क का वितरण किया गया

Sat Apr 17 , 2021
जमशेदपुर : गोलमुरी मस्जिद जुमे की नमाज में नमाजियों के बीच मास्क का वितरण किया गया ।शहर में बढ़ते कोविड-19 को देखते हुए लोगों में जागरूकता फैलाई गई एवं सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन पर लोगों को शक्ति से पालन करने का आग्रह किया गया। साथ ही साथ सोशल […]

You May Like

फ़िल्मी खबर