मणिपाल-टाटा मेडिकल कॉलेज की सालाना फीस एक लाख करने की मांग पर प्रदर्शन

5

जमशेदपुर : बारीडीह स्थित मणिपाल-टाटा मेडिकल कॉलेज की सालाना फीस एक लाख करने की मांग पर सोमवार को झारखंड जनतांत्रिक महासभा की ओर से प्रदर्शन किया गया। महासभा का समर्थन करने के लिए जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी भी पहुंचे हुए थे। उन्होंने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से 50 प्रतिशत सीट को झारखं़ड के छात्रों के लिए आरक्षित करने, सालाना फीस एक लाख रुपये करने, कॉलेज में खाली होने वाले पदों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने संबंधी मांगे शामिल हैं। विधायक ने कहा कि राज्य के लिए मात्र 25 प्रतिशत सीट ही आरक्षित किया गया है। अगर फीस वृद्धि को कम नहीं किया जाता है तो डॉक्टर और शिक्षा सिर्फ अमीर घरानों के लिए ही रह जाएगा। कॉलेज मेंं सालाना फीस 14 लाख रुपये रखा गया है। मौके पर दीपक, रंजीत, बाबू नाग, कृष्णा लोहार, राजू मुखी, अरूण कुमार, गणेश राम, सुरेश प्रसाद, विश्वनाथ, अजीत तिर्की, राजा कालिंदी, दीपक लकड़ा, विष्णु गोप, जयनारायण मुंडा, दीनकर कच्छप, दीपक लकड़ा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऑल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस का एक मिलन समारोह माचा शिव मंदिर परिसर में

Mon Nov 30 , 2020
जमशेदपुर : जमशेदपुर ऑल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस का एक मिलन समारोह माचा शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुई, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी काबरी उपाध्यक्ष, पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू, सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री, तृणमल ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जमुना, विशिष्ट […]

You May Like

फ़िल्मी खबर