मानगो में ट्रेड लाइसेंस बनाने के दौरान जुर्माना नहीं लिया जाए : डॉ पवन

5

जमशेदपुर:  एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाँ पवन पाण्डेय ने एक प्रेस विग्यप्ति जारी कर यह जानकारी दी। की हमने झारखंड सरकार के सहयोगी पार्टी होने के नाते झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर यह आग्रह किया कि जिस प्रकार मानगो नगर निगम द्वारा मानगो क्षेत्र के दुकानदार भाईयों पर ट्रैड लाईसेंस बनाने का दवाब बना रहे हैं।मानगो नगर निगम के पदाधिकारी क्षेत्र के दुकानदारों को घूम घूमके संपर्क करके दवाब बना रहे हैं। दुकानदारों मे घबराहट बढ गई है। एक ओर करोना संक्रमण के समय लाकडाउन की वजह से दुकानें बंद थी। दुकानें खुली तो सा मान गंदे और पुराने हो गए थे। काफी सामानो को चूहों के द्वारा काटकर बरबाद कर दिया गया था। बाजार में ग्राहकों की कमी के कारण बिक्री पर बहुत असर पड़ा है। दुकान का भाडा बिजली बिल का भुगतान नहीं हो पा रही है।उस पर से आचानक नगर निगम का दवाब इससे दुकानदार बहुत परेशान हो गया है।इसलिए जनहित में मानगो नगर निगम को यह आदेश दिया जाए कि मानगो क्षेत्र के सभी दुकानदारों को तीन माह का अतिरिक्त वक्त मिले अपने अपने दुकान का ट्रैड लाइसेंस बनाने के लिए तबतक किसी का फाईन नहीं वसूला जाए तथा किसी भी प्रकार का दवाब नहीं बनाया जाए मानगो के दुकानदारों के उपर।इससे सरकार के प्रति मानगो के दुकानदारों का विश्वास बढेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा जमशेदपुर महानगर का साकची गोलचक्कर पर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन

Wed Jan 6 , 2021
जमशेदपुर : जमशेदपुर में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में राज्य में फैली कुव्यवस्था, बढ़ते महिला अपराध, दुष्कर्म, ध्वस्त विधि व्यवस्था समेत कई अन्य नाकामियों के खिलाफ भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में साकची स्थित बड़ा गोलचक्कर पर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन के पश्चात महामहिम राज्यपाल महोदया […]

You May Like

फ़िल्मी खबर