राज्य का बजट मुख्यमंत्री के किये गए वादों के खिलाफ है – आजसू

जमशेदपुर : आजसू पूर्वी सिंहभूम जिला के प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने बुधवार को झारखण्ड विधानसभा में पेश झारखण्ड के 2021-22 के बजट को राज्य के भ्रम जाल में रखा गया है इस बजट में राज्य के विकाश को लेकर सरकार के तरफ से कोई भी योजना नही दिखाई दिया बल्कि हवा हवाई बाते लिखी गई, राज्य के मुखिया जब सरकार बना रहे थे तो युवाओ का रोजगार, पारा टीचर के वेतनमान में वृद्धि,सेविका सहायिका दीदी को स्वरोजगार से जुड़े रहने हेतु कोई आर्थिक योजना,आंगनबाड़ी महिलाओ के वेतनमान की बढ़ोतरी, किसानों के कर्ज माफी में स्पस्ट उल्लेख नही ।
कुल बजट राज्य के लिए दिशा-हीन है और अबतक के नासमझ वाली सरकार के बजट दिखाई दे रही है।

Next Post

बिरसानगर जोन नंबर तीन डी ब्लॉक डुंगरी में छापमारी करके विकास गोप को अवैध देशी किट्टा और जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया

Fri Mar 5 , 2021
जमशेदपुर : बिरसानगर थाना में प्रेस वार्ता में पुलिस ने जोन नंबर तीन डी ब्लॉक डुंगरी में छापमारी करके विकास गोप को अवैध देशी किट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। विकास की निशानदेगी पर ही सिदगोड़ा विद्यापतिनगर में सुमित मिश्रा और बिरसानगर विजया गर्डेन में अनिल मुखी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर