लाॅकडाउन के बाद दिखी नई रोशनी घाटशिला प्रखंड में

4
  1. घाटशिला (जमशेदपुर) : लाॅकडाउन से अवसाद में जी रहे लोगों के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड में नयी हरियाली ला दी है। बारिश को देखते हुए फसल का मौसम होने के कारण कृषि विभाग ने किसानों के कार्यशाला लगाकर जानकारी देनी शुरू कर दी है। इससे लोग अपने काम में व्यस्त हो जाएंगे अौर आमदनी का बेहतर मौका भी बनेगा। इसी के मद्देनजर शनिवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी के देख रेख में बड़ाजुरी पंचायत में कृषि संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया गया एवं महिलाओं को खरीफ फसल के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा श्री विधि से धान की खेती कराई गई और इसके फायदे बताए गए।
    ग्रामीणों को दी गई जानकारी
    1 . श्री विधि से बिज की खपत कम होती है, एवं पैदावार ज्यादा होते हैं
    2 . खरपतवार नाशी का प्रयोग भी कम करना पड़ता है ,
    3 . श्रम शक्ति भी काफी कम लगती है ।
    इसके अलावा बड़ाजुरी पंचायत मंडप में महिलाओं को खरीफ फसल से संबंधित जानकारी गई एवं पीएम आवास के डिलीट सूची की जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को किया सावधान

Sun Jun 28 , 2020
साइबर अटैक

You May Like

फ़िल्मी खबर