विश्व भोजपुरी विकास परिषद के अध्यक्ष बने श्रीनिवाश तिवारी

7

जमशेदपुर : आज रविवार को संध्या 4 बजे गोलमुरी में एक बैठक हुई ,बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिलीप ओझा ने भोजपुरी के समग्र विकास और नई दिशा देने साथ ही भोजपुरिया समाज को एकजुट करने के लिये भोजपुरी समाज का गठन किया गया जिसका नाम विश्व भोजपुरी विकास परिषद रखा गया है जिसमें सर्वसम्मति से विश्व भोजपूरी विकास परिषद के अध्यक्ष के रूप में श्री निवास तिवारी को बनाया गया है जबकि बतौर महासचिव के रूप में श्री मिथिलेश श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष के रूप में श्री मुन्ना मिश्रा संगठन सचिव के रूप में श्री सुनील सहाय सचिव के रूप में दिनेश साह, राजगृह यादव,कामेश्वर सिंह,कामेश्वर तिवारी,मनोज सिंह,बनाये गये
क़ानूनी सलाहकार श्री भगवान मिश्रा को बनाया गया है सारे घोषणाए परिषद के सरंक्षक डाक्टर दिलीप ओझा के दिशा निर्देश पर सर्वसम्मति से बनाये गए है ।
उक्त अवसर पर अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ने कहा कि अपने नौकरी से सेवानिवृति के बाद भोजपुरी समाज को एकत्रित कर अपने मातृभाषा के प्रति अपने को समर्पित करते हुए विश्व भोजपुरी विकास परिषद को नई ऊंचाई पर लेकर जाऊंगा और जिस उधेश्य और विश्वास के लिए समाज ने मुझे दायित्व दिया है उसे सत प्रतिसत पूरा करने का संकल्प लेता हूँ।
बैठक में मुख्य रूप से डाक्टर दिलीप ओझा,महेंद्र पांडेय,अप्पू तिवारी,सोहन साह,सुनील सहाय,राजा ओझा,कामेश्वर सिंह,निरंजन तिवारी समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भोजपुरी भाषा को संबैधानिक मान्यता अबिलम्ब मिलना चाहिये- महामहिम नीलेश रोहिल कुमार

Sun Feb 21 , 2021
जमशेदपुर : बिश्व भोजपुरी सम्मलेन बनारस में देश भर से भोजपुरिया जुटेआज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विश्व भोजपुरी सम्मेलन का आगाज दीप प्रज्वलित कर फिजी के भारत में राजदूत निलेश रोहित कुमार, कुलपति महात्मा गांधी विद्यापीठ वाराणसी पीएन सिंह,बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे एवं विश्व भोजपुरी सम्मेलन के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर