साकची बाजार फुटपाथ पर नहीं बल्कि आम बगान मैदान में लगेगा मंगलाहाट बाजार

5

जमशेदपुर: जमशेदपुर में कुछ दिन पूर्व साकची मंगला दुकानदार ने मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की थी , परिणाम है कि साकची बाजार फुटपाथ पर नहीं बल्कि आम बगान मैदान में लगेगा मंगलाहाट बाजार।
दुकानदारों ने आम बगान में दुकान लगाने का विरोध कर कहा कि आम बगान मैदान में क्या जरुरी है कि बाहर के दुकानदार आकर अपनी दुकान नहीं लगायेंगे। साकची बाजार के फुटपाथी दुकानदारों की संख्या 483 है. दुकानदारों का सर्वे किया जाय और उसके लिये वेंडिंग जॉन निर्धारित किया जाय. उसके बाद ही वे अपनी दुकान आम बगान में मैदान में लगायेंगे। दुकानदारों के एसोसिएशन के सचिव विनोद कुमार ने कहा कि अभी उन लोगों को दो-चार दिनों तक दुकान साकची बाजार फुटपाथ पर लगाने दिया जाये, ताकि व अपना पहले का माल बेच सके. आम बगान मैदान का सर्वे किया जाय, वेंडिग जॉन निर्धारित किया जाय, उसके बाद ही वे लोग साकची आम बगान में अपनी दुकानें लगायेंगे. उनका यह भी कहना है कि आये दिन आम बगान मैदान में कभी पूजा तो कभी नमाज आद की जाती है. जिसकी वजह से उन लोगों को परेशानी होगी. इसिलये उन लोगों का वेंडिंग जॉन बनाया जाय, आगे दुकानदार गोल बंद होकर ठोस कदम उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारतीय सेना से अवकाश प्राप्त कर शहर लौटे रंजीत शर्मा का भव्य स्वागत

Wed Jan 6 , 2021
जमशेदपुर : जमशेदपुर बिरसानगर के रहने वाले रंजीत शर्मा भारतीय सेना में 15 वर्ष अपनी ड्यूटी पूरी कर के रिटायर हुए ।रंजीत अपनी पूरी डयूटी ईमानदारी से पूरा के जमशेदपुर वापस आये रेल मार्ग से टाटानगर स्टेशन पर जिनका स्वागत बिरसानगर से उनके परिवार एवम झारखंड अल्पसंख्यक मोर्चा(जेएमएम) के जिला […]

You May Like

फ़िल्मी खबर