सूर्य मंदिर कमेटी ने महापर्व छठ महोत्सव का आय-व्यय किया प्रस्तुत, ध्वनिमत से पारित हुआ प्रस्ताव

2
जमशेदपुर।सूर्य मंदिर कमेटी ने सिदगोड़ा सूर्य मंदिर धाम में सम्पन्न हुए छठ पूजा पर आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। बुधवार को सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजीव सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए बैठक में महापर्व छठ पूजा पर खर्च हुए राशि का सम्पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया गया। इस दौरान मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्यरूप से शामिल रहे। मंदिर कमेटी के सचिव विनय भूषण शर्मा ने छठ पूजा पर कूपन एवं कमेटी द्वारा प्राप्त राशि का ब्यौरा दिया। वहीं, उन्होंने छठ पूजन सामग्री पर खर्च हुए राशि का विस्तृत विवरण दिया। उपस्थित मंदिर पदाधिकारी एवं सदस्यों ने आय-व्यय के प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित किया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष संजीव सिंह ने मंदिर कमेटी के सहयोग हेतु सभी उपस्थित जनों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार के दौरान जारी दिशानिर्देश का पालन करते हुए मंदिर कमेटी ने छठ महोत्सव सम्पन्न किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्था का केंद्र सूर्य मंदिर अपनी धार्मिक व सामाजिक दायित्व के सफल निर्वहन हेतु संकल्पबद्ध है। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने मंदिर में धार्मिक  व सामाजिक गतिविधि के सुचारू रूप से संचालन हेतु मासिक सदस्यता शुल्क जमा की। बैठक के दौरान मंच संचालन कमेटी के महामंत्री गुंजन यादव ने किया। उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर कमेटी ने कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में मंदिर के पुजारियों व कर्मचारियों के मासिक वेतन के साथ जरूरतमंद जनता को खाद्य सामग्री व नकद मदद भेंटकर अपना कर्तव्य निभाया।
बैठक के दौरान सूर्य मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, संरक्षक लक्ष्मीकांत सिंह, चन्द्रशेखर मिश्रा, उपाध्यक्ष संजय सिंह, मुन्ना अग्रवाल, अखिलेश चौधरी, कोषाध्यक्ष मान्तु बनर्जी, सचिव विनय भूषण शर्मा, शशिकांत सिंह, दीपक कुमार, बिश्वनाथ सरकार, दिनेश कुमार, रामबाबू तिवारी, कमलेश सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, भूपेंद्र सिंह, खेमलाल चौधरी, कल्याणी शरण, गुरदेव सिंह राजा, राकेश सिंह, प्रेम झा, नीलू झा, ज्योति अधिकारी, कुमार अभिषेक, निर्मल गोप, संतोष ठाकुर, अजय सिंह, हेमंत सिंह, सुरेश शर्मा, बबलू गोप, बोलटू सरकार, पप्पू मिश्रा, विकास शर्मा व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नए साल पर झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने सभी पुलिसकर्मियों को अच्छा तोहफा दिया

Wed Dec 30 , 2020
जमशेदपुर/रांची :रांची नए साल पर झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने सभी पुलिसकर्मियों को अच्छा तोहफा दिया है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को वीक ऑफ दिया जाएगा। इसके लिए पहले जनवरी माह में इसका ट्रॉयल किया जाएगा। ट्रॉयल में अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहेगा, […]

You May Like

फ़िल्मी खबर