जमशेदपुर। ऑल इंडिया गोजू रियू कराटे डू फेडरेशन (कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त) के कुछ महिला कराटेकारों का चयन किया गया है जो बांग्लादेश में 28-30 दिसंबर 2021 तक बी0के0एस0पी0 स्पोर्ट्स विलेज (इन्डोर स्टेडियम), ढाका में होने वाले अंतरराष्ट्रीय बी-जी कराटे चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप के आयोजक बांग्लादेश गोजू रियू कराटे फेडरेशन एवं चैंपियनशिप के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी सिंहान खालिद मंसूर चौधरी एवं बांग्लादेश कराटे के चीफ कोच की देख-रेख में होगा । जिसके लिए बांग्लादेश सरकार द्वारा अनुमति प्रदान की गई। इस चैंपियनशिप में वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के नियमों का पालन किया जाएगा। इसमें नेपाल के सिंहान बी0 आर0 मित्रा चीफ रेफरी, जो ए0 के0 एफ0 एवं डब्ल्यू0के0 एफ0 के रेफरी रहेंगे । इस चैंपियनशिप में क्योशी एल0 नागेश्वर राव, चीफ टीम कोच एवं रेफरी की भूमिका निभाएंगे। इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले कराटेाकारों के नाम : नीरज कुमार 58 किग्रा (18 आयु वर्ग के ब्लैक बेल्ट काता एवं कुमिते कैटेगरी) जमशेदपुर, नारायण तांती (75 किग्रा 18 आयु वर्ग के ब्लैक बेल्ट और काता एवं कुमिते कैटेगरी) खड़गपुर,
आदर्श कुमार सिंह (50 किग्रा 17 आयु वर्ग के ब्लैक बेल्ट काता एवं कुमिते कैटेगरी) जमशेदपुर, प्रणब पाॅल (50 किग्रा,18 आयु वर्ग के ब्लैक बेल्ट काता एवं कुमिते कैटेगरी) जमशेदपुर, आर्श पाॅल (55 किग्रा 16 आयु वर्ग के ब्लैक बेल्ट काता एवं कुमिते कैटेगरी) नोवामुंडी, कनि॔शा दास (55 किग्रा, 18 आयु वर्ग के कलर बेल्ट काता एवं कुमिते कैटेगरी) जमशेदपुर।