जिले के 52 एथलेटिक्स खिलाड़ी राज्य प्रतियोगिता में दिखाएंगे जौहर

44

जिले के कुल 52 एथलेटिक्स प्रतिभावान खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगे। यह सभी खिलाड़ी 26 से 28 जुलाई तक होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जाएगी। जिले से कुल 33 बालक एवं 19 बालिका खिलाड़ी 24 जुलाई की रात पटना के लिए प्रस्थान करेगी। यह सभी खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अलग-अलग इवेंट में चयनित हैं। इन चयनित खिलाड़ियों में मुख्य रूप से सभी वर्ग के चयनित खिलाड़ी में प्रेम झा, मो. जहांवाज आलम, प्रिंस कुमार, बादल कुमार, सन्नी कुमार, मो. फरियाद, कार्तिक हेम्ब्रम, अर्जुन आनन्द, ललन कुमार, विकास कुमार, मो. मेराज, लालू प्रसाद यादव, ब्रजेश कुमार, अजय कुमार, मो. रिजवान, अशुतोष ठाकुर, सुशील कुमार, मुकेश कुमार, पिंटू कुमार, सौरव कुमार, फूलचन्द, प्रिंस कुमार, अमरेश कुमार, राजीव कुमार, सूर्य प्रकाश कुमार, महेश कुमार, गणवत कुमार, प्रियांशु चौधरी, विकास कुमार एवं अभिषेक कुमार शामिल हैं। इसी प्रकार से महिला वर्ग में सभी वर्ग की खिलाड़ी शालिनी कुमारी, खुशी कुमारी, रब्बाना खातून, मासूम कुमारी, शिवानी कुमारी, खुशी कुमारी बी, राधा सुमन, प्रतिक्षा साहा, दीपिका दास, गंगा कुमारी, श्रृष्टि सुमन, कुसुम कुमारी, तान्या सिंह, निशु कुमारी, पार्वती कुमारी, फरिदा खातून, रोशनी कुमारी, रेणु कुमारी एवं सुप्रीतम श्वेता, टीम मैनेजर मीनू दास एवं कोच असद रजा शामिल हैं। जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ने आशा व्यक्त किया है। जिले के प्रतिभागी राज्य प्रतियोगिता में नाम रोशन करेंगे। सचिव एमएच रहमान ने खिलाड़ी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी है। इस अवसर पर बुजुर्ग समाज के अध्यक्ष भोलानाथ आलोक ने सभी खिलाड़ी को जीत का आशीर्वाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुमला : नगर सिसकारी गांव नरसंहार, अंधविश्वास पैदा करनी वाली भगताईन गिरफ्तार

Wed Jul 24 , 2019
गुमला :- सिसई थाना के नगर सिसकारी गांव में चार लोगों की हत्या की सूत्रधार भगताईन सुशीला नायक (26 वर्ष) को मंगलवार की सुबह बुड़मू थाना के मुरकिरी के मधनईया टांड़ स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने भगताईन को गिरफ्तार कर सिसई थाना लाकर पूछताछ […]

You May Like

फ़िल्मी खबर