जमशेदपुर /चतरा: चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलेद में नदी किनारे पुलिस ने 56 किलोग्राम अवैध डोडा लदे एक टेम्पो जब्त किया है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलेद में नदी किनारे अवैध डोडा की खरीद बिक्री की जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठित किया गया। उक्त टीम ने ग्राम जलेद में नदी किनारे जाकर छापामारी की। छापामारी के दौरान वहां मौजूद तस्कर रात्रि और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। एसडीपीओ ने बताया कि टेम्पो (JH02BB-2028) की तलाशी के दौरान उसमें 56 किलो डोडा और वजन करने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन जब्त किया गया है। घटना के संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
56 किलोग्राम अफीम डोडा लदे टेम्पो जब्त
