3

बुजुर्गों के साथ खुशियां मनायी
जमशेदपुर : ओल्ड एज होम आशीर्वाद बाराद्वारी मे बुजुर्गों के लिए राशन , हैड सैंनिटायजर मशीन एवं रात्रि भोजन की व्यवस्था इनर व्हील क्लब आफ जमशेदपुर वेस्ट के द्धारा की गई।  मुख्य उद्देश्य था ओल्ड एज होम मे रहने वाले बुजुर्गों के चेहरे मे मुस्कान लाना ओर उनके साथ कुछ महत्वपूर्ण पल व्यतीय करना। जब सारे विश्व को कोरोना जैसी महामारी ने जकड़ कर रख लिया हैँ और देश पूर्ण रूप से लॉकडाउन है इस समय इनर व्हील कल्ब कै सभी सदस्यों ने ओल्ड ऐज होम जाकर बुर्जगों के लिए राशन , हैंड सैनिटायजर मशीन आज के परिस्थिति में सभी बुजुर्गों को सुरक्षित रखने का हमारी क्लब के द्वारा लिया गया ,साथ ही रात्रि भोजन की व्यवस्था भी की गई । सोशल डिसटेंनसींग के मद्देनजर सदस्यों ने उनसे दूरी बनाए रखा । इस कार्यक्रम को संचालित करने में कलब की पूर्व अध्यक्ष अमित सिन्हा, नूतन वर्मा एंव उर्वशी वर्मा का योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सिविल मेंटेनेंस ठेकाकर्मी का समर्थन किया रामदास सोरेन ने

Sun Aug 9 , 2020
जमशेदपुर : टेल्को जुस्को आफिस के पास सिविल मेंटेनेंस कामगार का हड़ताल जारी रहा । इस धरना में सिविल मेंटेनेंस के ठेका कर्मियों को घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन हड़ताल स्थल पर पहुंचे और उन्होंने भी इस हड़ताल के समर्थन की घोषणा की उन्होंने अपने संबोधन में मजदूरों को कहा […]

Breaking News