जमशेदपुर: बर्मामाइंस हरिजन बस्ती की बच्ची के साथ छेड़खानी के मामले में पुलिस ने आज गुरुवार को आरोपी शिक्षक सुरेन्द्र सिंह को जेल भेज दिया है।
आरोपी शिक्षक को घटना के दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी को पहले उसका एमजीएम अस्पताल में मेडिकल चेकऑप कराया गया, शिक्षक को जेल भेजे जाने की मांग को लेकर बुधवार को हरिजन बस्ती के लोगों ने बर्मामाइंस थाना के सामने जमकर हंगामा किया था, मौके पर पहुंचे सिटी एसपी ने लोगों को आश्वस्त किया कि आरोपी को गुरुवार को जेल भेज दिया जायेगा।
बुधवार को पीड़िता की मेडिकल जांच व कोर्ट में बयान भी कराया जा चूका है।
