जमशेदपुर: जमशेदपुर की जानी-मानी सामाजिक संस्था अभया बनर्जी फाउंडेशन के तत्वाधान में आज दिनांक 26 मार्च 2023 दिन रविवार को संध्या 6:00 बजे से टेगोर सोसाइटी के प्रेक्षागृह- रविंद्र कला मंदिर के प्रांगण में विशेष एवं । इस कार्यक्रम में जमशेदपुर में स्थित विशेष एवं दिव्यांग बच्चों के 8 विद्यालयों – आशा किरण स्कूल टेल्को, दिव्य ज्योति नेत्रहीन संस्थान जमशेदपुर, स्कूल ऑफ़ होप , ज्ञानोदय नोबेल अकैडमी , नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड , पी ए एम एच जे ( पेरेंट्स एसोसिएशन ऑफ मेंटली हैंडिकैप्ड जमशेदपुर) और सिद्धेश्वर डिफेंडम स्कूल जमशेदपुर के छात्र -छात्रा एवं उनके अभिभावक काफी संख्या में उपस्थित रहे । बतौर मुख्य अतिथि टाटा संस के वरीय उपाध्यक्ष – एन के शरण ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर अभया बनर्जी फाउंडेशन के वार्षिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में टैगोर सोसाइटी जमशेदपुर के अध्यक्ष – डॉ एच एस पाल एवं संस्था के अध्यक्ष – डॉ जौहर बनर्जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उद्घाटन बेला में मुख्य अतिथि एन के शरण ने “अभया बनर्जी फाउंडेशन ” के द्वारा सालों भर विशेष एवं दिव्यांग बच्चों के लिए किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दिया साथ ही शहर के प्रबुद्ध लोगों से अनुरोध किया ऐसे रचनात्मक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले , इस तरह के रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों के लिए उनका सहयोग संस्था के साथ सदैव बना रहेगा । कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्होंने बधाई दिया । कार्यक्रम के दौरान विशेष एवं दिव्यांग बच्चों के द्वारा कई सांस्कृतिक रंगारंग एवं मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें मुख्य रूप से योगासन प्रदर्शन ,संगीत , गायन के साथ साथ सामूहिक नृत्य , एकल नृत्य और नृत्य नाटिका प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मध्य में अभी आ बनर्जी फाउंडेशन द्वारा फरवरी माह में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के 22 सहयोगी तकनीकी अधिकारियों , अभिया बनर्जी फाउंडेशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक समाजसेवियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया , इसके उपरांत विभिन्न कार्यक्रमों के विजय दिव्यांग छात्र छात्राओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन- खाली जगह के द्वारा किया गया । जबकि संस्था के अध्यक्ष डॉ जौहर बनर्जी के द्वारा स्वागत संबोधन एवं वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभया बनर्जी फाउंडेशन के पदाधिकारी अधिकारी एवं सक्रिय सदस्यों वंदना जैन, मनीष जैन , बरनाली दास , उत्तम मिश्रा , अर्चित त्रिपाठी , वि मुरली मनोहर के अलावा अभिभावकों का विशेष सहयोग रहा।
दिव्यांग बच्चों के लिए संस्था के द्वारा रंगारंग वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
