चांडिल : ईचागढ़ के दिवंगत विधायक साधुचरण महतो की पहली पुण्यतिथि पर गुरुवार को चांडित डैम कॉलोनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. ब्रह्मानंद ब्लड बैंक तामुलिया के सहयोग से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर में पहुंचकर पुरूलिया के सांसद ज्योतिर्मय महतो, रांची के सांसद संजय सेठ, भाजपा नेता गणेश माहली, भाजपा नेत्री सारथी महतो, सांसद विद्युत वरण महतो की पत्नी उषा महतो समेत कई नेताओं ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. मौके पर सभी रक्तदाओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया.
मौके पर सांसद ज्योतिर्मय महतो ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है. योग्य लोगों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए. इससे कई लोगों की जान बचती है. वहीं सांसद संजय सेठ ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर चुस्त-दुरूस्त रहता है. नया रक्त बनने से शरीर में स्फूर्ति आता है. रक्तदान से जहां अपने शरीर को लाभ होता है. वहीं इससे जरूरमंदों को रक्त मिलता है, जिससे उसकी जिंदगी बचती है. सांसदों ने ब्रह्मानंद ब्लड बैंक से डा जवाहर प्रसाद की अगुवाई में पहुंची टीम का भी आभार व्यक्त किया.
दिवंगत विधायक साधु चरण महतो की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया
