झारखंड के “आप” प्रदेश के संयोजक जयशंकर का इस्तीफा

101

तीन साल पूर्व आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रदेश संयोजक बनाये गए थे

जमशेदपुर: जयशंकर चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है झारखंड प्रभारी डाॅक्टर अजय कुमार के नाम सौंपे इस्तीफा पत्र में स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है.इसकी पत्र की काॅपी जयशंकर ने अरविंद केजरीवाल को भेज दी है.
वहीं जयशंकर के इस्तीफे के साथ ही झारखंड में प्रदेश अध्यक्ष की खोज शुरू हो गई है पिछले कुछ दिनों से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह झारखंड प्रभारी डाॅ.अजय कुमार की अचानक झारखंड की राजनीति में सक्रियता बढी़ है.इस सक्रियता के बाद से ही ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि राज्य में पार्टी पूरे प्रदेश से जिला स्तर को मजबूत करने के उद्देश्य से तेज तर्रार और नये युवाओं को भी मौका देने वाली है.ये इस्तीफा उसकी शुरूआत भी हो सकता है.ऐसी भी आशंका है कि दुमका और बेरमों में होने वाले आगामी उपचुनाव में पार्टी अपने उम्मीदवार भी दे.खैर जो भी हो लेकिन डाॅक्टर अजय कुमार के झारखंड की राजनीति में एकाएक सक्रियता ने कईयों की नींद उडा़ दी है,कारण सिर्फ इतना है कि डाॅक्टर अजय एक स्वच्छ,ईमानदार और साहसिक छवि का राष्ट्रीय चेहरा है जो झारखंड में बहुचर्चित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोगों ने की गोविन्दपुर थाना में शिकायत , लोग कर सकते है समान का फेका -फेकी

Thu Jul 30 , 2020
पेट की आग बुझायी ,नही दिया किरायाबुजुर्ग शेखर परिवार के साथ हाउसिंग की जमीन पर जमाया डेरा-कहा भगवान देखे है जमशेदपुर : कोरोना महामारी की वजह से लगा लॉकडाउन में काम छूटा, फैक्टरी से नाता टूटा। किराया देने में अक्षम परिवार को मकान मालिक ने निकाला। अब दो बच्चों व […]

You May Like

फ़िल्मी खबर