अभिभावक संघ ने डीएवी बिष्टुपुर के खिलाफ मोर्चा खोला, मासिक शुल्क के साथ अन्य शुल्क पर रोक की मांग

4

जमशेदपुर : शिक्षा विकास अभिभावक संघ के अध्यक्ष संजीव तिवारी ने जिला शिक्षा अधीक्षक ,पूर्वी सिंहभूम, को बिस्टूपुर स्थित डीएवी विद्यालय द्वारा मासिक शुल्क के अलावा अन्य सभी शुल्क लेने का विरोध करते हुए एक ज्ञापन सौंपा कर इसपर अबिलंब रोक लगाने की माँग की है। अध्यक्ष का आरोप है कि स्कूल द्वारा सभी अभिभावकों को ऑनलाइन लिंक के माध्यम से, मासिक शुल्क के अलावा अन्य सभी शुल्क जमा करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है । विदित हो कि अप्रैल माह से ही सभी छात्र- छात्राओं के माता- पिता मासिक शुल्क जमा करने हेतु विद्यालय से लिंक उपलब्ध कराने के लिए आग्रह करते रहे ,मगर जून 20 तक कोई सूचना नही आया तो सभी अभिभावकों को यह चिंता सता रही थी कि इस स्कूल द्वारा जरूर सभी शुल्क एक साथ जमा करने को कहा जायेगा । वही हुआ जिसे लेकर आभिभावक चिंतित थे। अभी लिंक उपलब्ध कराया गया, जिसमे मासिक शुल्क के साथ अन्य सभी शुल्को को जोड़ कर लगभग 35,000 ( 35 हजार) रुपये जमा करना है।
संघ के अध्यक्ष का कहना है कि लॉकडाउन की अवधि में जब विद्यालय बन्द कर दिया गया है, तो वार्षिक शुल्क , प्रयोगशाला शुल्क तथा अन्य शुल्क क्यों मांगा जा रहा है,यह समझ से परे है ।
अत: मासिक शुल्क के अलावा अन्य सभी शुल्क पर रोक लगनी चाहिए, ताकि सभी अभिभावकों को इस आपदा की घड़ी मे अतिरिक्त आर्थिक बोझ से राहत मिल सके । इसकी प्रतिलिपि उपायुक्त ,पूर्वी सिंहभूम एवं जिला शिक्षा-पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम को भी दी गई है ।
संजीव तिवारी ,अध्यक्ष शिक्षा विकाश आभिभावक संघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आर के सिंह के जन्मदिन पर कोल्हान काँग्रेस प्रवक्ता, यूनियन अध्यक्ष , यूनियन कार्यकारी अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने बुके देकर बधाई दी

Thu Jul 1 , 2021
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन महामंत्री श्री आर के सिंह ने जन्मदिन पर भगवान की पूजा एवं टाटा जी की तस्वीर को प्रणाम कर दिन की शुरुआत की। झारखंड प्रदेश काँग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ,यूनियनअध्यक्ष गुरमीत तोते,कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा ने आज टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर