नर्सरी का रिजल्ट 16 को,लेकिन बच्चे मस्त, पैरेंट्स टेंशन में

1

जमशेदपुर: इस साल सत्र 2021-22 में नर्सरी में नामांकन को लेकर एक बार फिर से पैरेंट्स टेंशन में हैं। बच्चों के नामांकन के लिए रिजल्ट 16 जनवरी को आएगा। दिलचस्प बात है कि सभी स्कूलों को वेबसाइट पर रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। इसके बाद जिन बच्चों का नाम निकला उनके माता पिता फूले नहीं समाएंगे। लेकिन जिनकी सूची में नाम देखने को नहीं मिलेगा, वैसे पैरेंट्स मायूस होंगे। लेकिन यह तो रिजल्ट के बाद की स्थिति है। समस्या यह है कि 16 जनवरी को रिजल्ट की बात सोचकर पैरेंट्स टेंशन में है। उनके गले के हलक से पानी भी नहीं उतर रहा है। आज के समय में नौकरी हासिल करना जितना आसान है उससे अधिक कठिन है बच्चों का नर्सरी में मनमुताबिक स्कूल में नामांकन करवाना। बहरहाल सबकी नजरें 16 जनवरी पर टि गयी है।

One thought on “नर्सरी का रिजल्ट 16 को,लेकिन बच्चे मस्त, पैरेंट्स टेंशन में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मकर सक्रांति : बुजुर्ग महिलाओं के बीच बर्मा माइंस मुखी बस्ती में 50 बुजुर्ग महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया

Thu Jan 14 , 2021
जमशेदपुर: मकर सक्रांति के उपलक्ष में बुजुर्ग महिलाओं के बीच बर्मा माइंस मुखी बस्ती में महेश मुखी के अध्यक्षता में 50 बुजुर्ग महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया एवं स्थानीय थाना प्रभारी को पूजा के उपलक्ष में स्मृति चिन्ह भेंट दे कर सम्मानित किया गया। बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू ने […]

You May Like

फ़िल्मी खबर