जमशेदपुर: इस साल सत्र 2021-22 में नर्सरी में नामांकन को लेकर एक बार फिर से पैरेंट्स टेंशन में हैं। बच्चों के नामांकन के लिए रिजल्ट 16 जनवरी को आएगा। दिलचस्प बात है कि सभी स्कूलों को वेबसाइट पर रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। इसके बाद जिन बच्चों का नाम निकला उनके माता पिता फूले नहीं समाएंगे। लेकिन जिनकी सूची में नाम देखने को नहीं मिलेगा, वैसे पैरेंट्स मायूस होंगे। लेकिन यह तो रिजल्ट के बाद की स्थिति है। समस्या यह है कि 16 जनवरी को रिजल्ट की बात सोचकर पैरेंट्स टेंशन में है। उनके गले के हलक से पानी भी नहीं उतर रहा है। आज के समय में नौकरी हासिल करना जितना आसान है उससे अधिक कठिन है बच्चों का नर्सरी में मनमुताबिक स्कूल में नामांकन करवाना। बहरहाल सबकी नजरें 16 जनवरी पर टि गयी है।
