जमशेदपुर :सिदगोड़ा थाना के एग्रिको में एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बाबूडीह बस्ती के रहने वाले रवि चौहान से मोबाइल छिन कर फरार हो गए। रवि चौहान मोबाइल पर बात करते हुए एग्रिको से लिटी चौक की ओर बढ़ रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनका पीछा किया और झपट्टा मारकर मोबाइल लेकर भाग गए। इसकी शिकायत रवि चौहान ने सिदगोड़ा थाना में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी छानबीन शुरू की है। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाश की पहचान की कोशिश की जा रही है।
एग्रिको में एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बाबूडीह बस्ती के रहने वाले रवि चौहान से मोबाइल छीन कर फरार हो गए
