एयर एशिया की राँची से दिल्ली और दिल्ली से राँची सीधी विमान सेवा 20 मई से।

4

रांची, जासं। एयर एशिया रांची-दिल्ली के लिए नई विमान सेवा 20 मई से शुरू करने जा रहा है। कंपनी के स्टेशन मैनेजर ने बताया कि विमान सुबह 11:45 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा और 1:50 में दिल्ली पहुंचेगा। इसी प्रकार विमान सुबह 9:35 बजे दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरेगा और 11:15 में रांची पहुंचेगा।

उन्होंने बताया कि विमान में कुल 180 सीटें हैं। फिलहाल ऑनलाइन ऑफर के तहत रांची से दिल्ली का किराया 2297 रुपये है। जबकि सामान्य दर छह हजार रुपये है। फिलहाल एयर एशिया के तीन विमान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बेंगलुरु, कोलकाता व दिल्ली रूट पर संचालित किया जा रहा है। पहले रांची से दिल्ली वाया कोलकाता था। अब रांची से दिल्ली के लिए सीधे उड़ान भरेगा। उन्होंने बताया कि 20 मई को रांची-दिल्ली के लिए टिकट की बुकिंग जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

10% आरक्षण के हिसाब से रोस्टर तैयार करने को कहा, बीपीएससी की परीक्षाओं में गरीब सवर्णों को आरक्षण का लाभ

Mon May 13 , 2019
पटना : केंद्र सरकार के तर्ज पर राज्य सरकार ने भी गरीब सवर्णों के लिए 10% आरक्षण की व्यवस्था लागू कर दी है । इसके मद्देनजर अब सभी विभागों में खाली पड़ी सीटों के लिए आरक्षण की इस श्रेणी को भी ध्यान में रखकर रोस्टर तैयार होगा । इस कारण […]

You May Like

फ़िल्मी खबर