ऑल इण्डिया संताली राईटर्स एशोसिएसन, जमशेदपुर द्वारा स्व. सोमाय हेम्ब्रोम के स्मृति में “श्रद्धांजलि सभा” का आयोजन

4

जमशेदपुर : शुक्रवार को ऑल इण्डिया संताली राईटर्स एशोसिएसन, जमशेदपुर ने गूगल मीट द्वारा स्व. सोमाय हेम्ब्रोम के स्मृति में “श्रद्धांजलि सभा” का आयोजन किया। ज्ञातव्य है कि स्व. सोमाय हेम्ब्रोम जो ऑल इण्डिया संताली राईटर्स एशोसिएसन, झारखण्ड शाखा के पूर्व सचिव थे,गुरुवार को उन्हें मेडिका अस्पताल जमशेदपुर में भर्ती किया गया था, लेकिन उनका आकस्मात निधन रात 12.00 बजे लगभग हुआ। कुछ दिनों से उनका तबीयत ठीक नहीं थी। उनका पैत्रिक गाँव  घाटशिला थाना अंतर्गत आसना (दाम्पाड़ा) था तथा पेशे से वे सरकारी शिक्षक थे, जो बड़ाजुडी मध्य विद्यालय, घाटशिला में पदस्थापित थे। वह अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्रों को छोड़ गए हैं। वे  ऑल इण्डिया संताली राईटर्स एशोसिएसन के साथ विभिन्न संगठनों से जुड़े थे । जिसमें से मुख्य है-  संताली लाइब्रेरी घाटशिला के कोषाध्यक्ष, जे.के.एम.बी.एड कॉलेज सालबानी के समन्वयक, खेरवाड़ गांवता के सदस्य, ऑल झारखण्ड एस पी टी एफ के उपाध्यक्ष, जे सी ई आर टी के सदस्य, “होलोंग गाडा” संताली पत्रिका के सदस्य थे।

इस “श्रद्धांजलि सभा” में मुख्य रूप से उपस्थित थे । ऑल इण्डिया संताली राईटर्स एशोसिएसन के केन्द्रीय उपाध्यक्ष पितम्बर माझी, केन्द्रीय महासचिव रबिन्द्र नाथ मुर्मू, केन्द्रीय सहायक महासचिव मानसिंह मांझी, जमशेदपुर शाखा के सलाहकार श्रीमति जोबा मुर्मू , अध्यक्ष वीर प्रताप मुर्मू, सचिव ताला टुडू, उपाध्यक्ष बाबुराम सोरेन एवं निशोन हेम्ब्रोम,  नयन मुर्मू, विश्वानाथ हेम्ब्रोम, रामसिंह माझी, डोमन टुडू आदि। इसके साथ-साथ ऑल इण्डिया संताली राईटर्स एशोसिएसन के अध्यक्ष लक्ष्मण किस्कू, कोषाध्यक्ष मोहन चन्द्र बास्के, सदस्य मंगत मुर्मू, झारखण्ड ब्रांच के अध्यक्ष मानिक चन्द्र हांसदा, कुशल हांसदा ने श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राशन कार्ड धारियों की शिकायत पर डीलरो के द्वारा काला बाजारी करने और कुछ लाभुकों को राशन नहीं देने एवम दुकान सही समय पर नहीं खोलने के संबंध डीसी को लिखित ज्ञापन सौंपा गया

Sat May 22 , 2021
जमशेदपुर : सामाजिक सेवा संघ के द्वारा उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को राशन कार्ड धारियों की शिकायत पर राशन डीलरो के द्वारा काला बाजारी करने और कुछ लाभुकों को राशन नहीं देने एवम दुकान सही समय पर नहीं खोलने के संबंध में लिखित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से […]

You May Like

फ़िल्मी खबर