जमशेदपुर :टाटा मोटर्स एनक्रोचमेंट बिभाग एवम जेएनएसी के द्वारा कल दोपहर से कुछ जानवरो को बंधक बनाकर निलडीह में रखा गया था। वहा पर जानवरो के लिये खाने और पानी पीने की कोई ब्यवस्था नही है, गोपालकों और पशुपालको ने जब अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के अध्यक्ष कमलेश यादव और प्रताप यादव को सूचना दिया तब वहां जाकर जानवरो को निकाला गया, और यह कुछ समय से यह सिलसिला चल रहा है, और एक पशु पर 1000 रुपये वसूला जा रहा है जिसे यादव महासभा बिल्कुल बर्दास्त नही करेगा।
इस विषय पर यादव महासभा के पदाधिकारियों ने टेल्को थाना के प्रभारी को अवगत कराया और उसके बाद जेनेसि के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्णा कुमारजी से भी मुलाकात कर इन मुदो को रखा गया क्योकि जेनसी और मजिस्ट्रेट के नाम पर यह वसूली हो रही है, इसके उपरांत उपायुक्त महोदय, पूर्वी सिंहभूम को दिया गया, जिसमे उपस्थित, प्रताप यादव, कमलेश यादव, पप्पू यादव, शम्भू यादव, बंटी, तिलक यादव, बिपिन यादव आदि उपस्थित थे।
आवारा पशुओं को पकड़ने भी रजनीति शुरू
