अंकित आनंद ने छोटा गोविंदपुर के भोला बगान और हाट बाज़ार में चलाया जनसंपर्क, कहा – ‘जाति नहीं भगवा ही मेरी पहचान’

बारीनगर में गौ तस्करी रोकना प्राथमिकता, गोविंदपुर की जनता हाथ मज़बूत करे : अंकित

जमशेदपुर : जिला परिषद संख्या पाँच पर राजनीतिक सरगर्मी तेज़ होने लगी है। खडंगाझार निवासी युवा नेता सह इस सीट से जिला पार्षद प्रत्याशी अंकित आनंद ने गुरुवार को छोटा गोविंदपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान परिवारवादी और विस्तारवादी ताकतों को रोकने के लिए अंकित आनंद ने गोविंदपुर की जनता से सहयोग मांगा। कहा की सड़क, नाली निर्माण के इतर मुख्य प्राथमिकता गौशाला निर्माण की है। शिवनगरी, घोड़ाबंधा एवं छोटा गोविंदपुर के थीम पार्क से सटी बस्तियाँ गौ माता की चोरी और तस्करी की वारदातों से परेशान है। किंतु इसपर अंकुश लगाना छोटा गोविंदपुर के सहयोग के बिना असंभव है। अनुरोध किया की अबकी जिला परिषद चुनते समय छोटा गोविंदपुर और घोड़ाबंधा की जनता जातियों में बँटकर नहीं बल्कि भगवा के सम्मान में मतदान करें। कहा की विजयी होने पर परिषद क्षेत्र में गौशाला और सर्वसुविधायुक्त हाट बाज़ार का निर्माण प्राथमिकता रहेगी। अभिभावकों से भी अनुरोध किया की स्कूल फीस के मुद्दे पर एकमात्र मुखर आवाज़ को स्पष्ट जनादेश दें ताकि फीस बढ़ोत्तरी और निजी स्कूलों की मनमानी पर नियंत्रण संभव हो। अंकित आनंद ने छोटा गोविंदपुर की जनता से कहा की कोई प्रत्याशी वोट माँगने आये तो उनसे रिपोर्ट कार्ड अवश्य मांगें। रिश्तेदारों के नाम पर वोट माँगने वालों से व्यक्तिगत उपलब्धि के बारे में पूछना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हुतात्मा पंडित नाथूराम गोडसे की जयंती भारत एवं विदेशों में भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई।

Fri May 20 , 2022
जमशेदपुर : हुतात्मा पंडित नाथूराम गोडसे की जयंती भारत एवं विदेशों में भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई।यह जानकारी देते हुए भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया कि हुतात्मा पंडित नाथूराम गोडसे की जयंती लोगों ने अपने-अपने स्थानों पर बड़े ही धूमधाम के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर