जिला परिषद संख्या 05 से अंकित आनंद ,कांता ने ठोकी जबरदस्त दावेदारी, ख़रीदा नॉमिनेशन फ़ॉर्म

जमशेदपुर: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को लेकर जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद संख्या 05 से जबरदस्त दावेदारी ठोकते हुए भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद एवम पूर्व प्रभारी मुखिया कांता कुमारी ने नामनिर्देशन प्रपत्र ख़रीदा। समर्थकों संग ने शुक्रवार को जिला समाहरणालय पहुँचकर नामांकन फ़ॉर्म ख़रीदा। कहा कि उक्त सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर बीते एक वर्ष से अधिक समय से तैयारियां जारी थी। विदित हो कि उक्त क्षेत्र से सुनीता शाह वर्तमान जिला परिषद हैं। अंकित आनंद ने कहा कि छोटा गोविंदपुर और घोड़ाबंधा कि पंचायतों में व्यवस्था परिवर्तन के लिए वे चुनावी दंगल में उतर रहे हैं। कहा कि अनारक्षित सीट पर दावेदारी का पहला अधिकार सामान्य वर्ग के लोगों का है। किंतु सत्ता लोलुपता के कारण चंद लोग अनावश्यक इस सीट पर दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं। कहा कि लोगों ने मन बना लिया है कि उन्हें “ठेकेदार नहीं सेवादार” चुनना है। अंकित आनंद ने आह्वान किया है कि छोटा गोविंदपुर और घोड़ाबंधा निवासी जनता सोच समझकर मताधिकार का प्रयोग करे ताकि बाद के वर्षों में उन्हें अफ़सोस ना रहे। उन्होंने व्यवस्था परिवर्तन का नारा देते हुए शिक्षित वर्ग, युवाओं और विशेषकर महिलाओं से सर्वाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। नामांकन फ़ॉर्म ख़रीदने के दौरान भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद के संग सेवानिवृत्त सैनिक प्रकाश पुरी, अधिवक्ता राजन प्रसाद, आशीष तिवारी, रविरंजन पांडेय सहित अन्य मौजूद थें। वंही गोविंदपुर से जनता के बीच दिन रात खड़ी रहने वाली कांता कुमारी देवी ने कहा कि हमने जनता की सेवा की है आगे भी करते रहना है अब जनता का समय है कि सही उमीदवार को चुने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिजली की चरमराई स्थिति को लेकर भाजपा हुई आंदोलित, पूर्व सीएम रघुवर दास एवं सांसद विद्युत वरण महतो भी उतरे सड़क पर

Sat Apr 30 , 2022
■ बिजली संकट के लिए राज्य की निष्क्रिय सरकार जिम्मेदार, सीएम हेमंत सोरेन को झारखंडवासी से ज्यादा परिवार की चिंता: रघुवर दास जमशेदपुर। जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भीषण गर्मी के बीच 15-17 घंटे बिजली की कटौती की वजह से लोग परेशान हैं। इस बिजली कटौती की वजह से न […]

You May Like

फ़िल्मी खबर