एक लाख में बच्चा को खरीदा हू ज्योति कौर से -अंजू,

236

अपनीयसहेली ज्योति के कहने पर बेटा को दिया था पढ़ाने के लिए- पूनम

जमशेदपुर : बिरसानगर की रहने वाली महिला पूनम ने अपनी सहेली ज्योति कौर के ऊपर बच्चा अपहरण का मामला बिरसानगर थाना में दर्ज कराया है बताया जाता है कि पूनम के 3 साल का बेटा को उसकी सहेली ज्योति कौर ने कहीं की इसको हम रांची के हॉस्टल में रखवा कर एक लायक इंसान बनवा देंगे यह बात सुनकर पूनम ने अपने सहेली को अपना 3 साल का बेटा को ज्योति को सौंप दिया , पूनम अपनी सहेली से बेटे का हाल-चाल बीच बीच मे जानती थी और ज्योति बताती थी कि तुम्हारा बेटा बहुत अच्छा है पढ़ रहा है आगे चलकर एक अच्छा इंसान बनेगा मगर ज्योति ने कभी पूनम से उसके बेटे को बात नही करवाती थी

पूनम

ज्योति से जब पूनम पूछती थी कि बेटा कब आयेगा तो ज्योतो बताती थी कि परीक्षा होने के बाद छुट्टी में तुम्हारा बेटा तुम्हारे पास घर आएगा मगर मार्च 2020 से लगा लॉकडाउन मैं जब सारे बच्चे बाहर से घर आने लगे स्कूल कॉलेज बंद हो गए ,हॉस्टल से बच्चे अपने माता पिता के पास आ गए तब पूनम की आंख खुली और सहेली ज्योति के ऊपर उसका शक हुआ और बार-बार पूछती थी ज्योति से कि मेरा बेटा कब आएगा तब ज्योति कौर कहा करती थी कि तुम्हारा बेटा फाइनल परीक्षा देने के बाद हम तुम्हारे पास हम लेकर आएंगे ,मगर ज्योति का फोन बंद बताने पर पूनम को सक हुआ

अंजू

तब पूनम ने बिरसानगर थाना में अपनी सहेली ज्योति कौर के खिलाफ बिरसा नगर थाना में मामला दर्ज कराया, बिरसा नगर थाना इस मामला को तत्परता से लेते हुए बच्चे अपहरण का जांच में जुटी और पुलिस ने बच्चे को सूर्य मंदिर के पास नारियल बेचने वाली अंजू के पास से बरामद किया , अंजू बच्चा को वर्ष 2019 के तीसरी सोमवारी के दिन ज्योति कौर से एक लाख में खरीदी है जिसका पैसा ज्योति कौर को अंजू ने चार पांच किस्तों में करके ज्योतो कौर को दी है

अंजू एवं बताए जाने वाले बच्चे की मां पूनम को बिरसानगर थाने में लाकर पूछताछ कर रही है ज्योति कौर बिरसा नगर में प्रज्ञा केंद्र चलाती थी ज्योति कौर को पुलिस ढूंढ रही है जबकि ज्योति कौर फरार है, पुलिस मामले के जांच में जुटी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छात्रो को पुरस्कृत किया श्री कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी ने

Sun Jul 19 , 2020
जमशेदपुर : मेधावी छात्र- छात्रों को समानित किया श्री कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रिय अध्यक्ष के जिला अध्यक्ष अम्बिका बनर्जी और समाजसेवी राजिउलाह खान जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे, कार्यक्रम की शुरूआत जितेश तिवारी के द्वारा सरस्वती बन्दना किया गया, कार्यक्रम […]

You May Like

फ़िल्मी खबर