किशनगंज जिला परिषद: अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन

119

किशनंगज जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम व उपाध्यक्ष कमरुल होदा के विरुद्ध शुक्रवार को 10 जिप सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है। 18 में 10 जिप सदस्यों ने डीएम से मिलकर अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन सौंपा है। जिप सदस्य स्वीटी सिंह की अध्यक्षता में सभी 10 जिप सदस्यों ने डीएम से मिलकर आवेदन सौंपा। दिये गये आवेदन में कहा है कि जिप अध्यक्षा व उपाध्यक्ष का व्यवहार सदस्यों के प्रति ठिक नहीं है। सभी जिला परिषद क्षेत्रों के प्रति सम्मान एवं सर्वांगिण विकास के लिए राशि का आवंटन नहीं लिया जाता है। मनमाने रुप से स्वार्थ सिद्धी हेतु योजनाओं को लिया जाता है, एवं उन योजनाओं के द्वारा सरकारी राशि का दुरुपयोग करते हैं। जिला परिषद क्षेत्र के विकास के प्रति कुल कार्यों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर तानाशाही के रुप में कार्य करने का आरोप लगाया। इसके अलावे ससमय बैठक नहीं बुलाने, बैठक की पूर्व सूचना सदस्यों को नहीं देने का आरोप लगाया। डीएम को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन देने से पहले जिप सदस्यों ने जिला परिषद कार्यालय में पहुंचकर प्रधान लिपिक को भी आवेदन सौंपा। अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदने देने वालों में जिप सदस्य स्वीटी सिंह के अलावे मो. इस्लाम, उजलेफा, सायना बानो, शौकत बेगम, इरफाना बेगम, धनोमता देवी, जिन्नत परवीण, फरहत फातमा, फरहीन नाज शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर चलने लगीं ट्रेनें, उत्‍तर बिहार में बाढ़ राहत के लिए हंगामा

Sat Aug 3 , 2019
मुजफ्फरपुर :- बिहार की नदियोें में अब पानी घट रहा है। हालांकि, उत्‍तर बिहार के चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और दरभंगा के कई इलाकों में परेशानी बरकरार है। सड़कें और झोपडिय़ां ध्वस्त होने बाढ़ पीडि़त बेहाल हैं। समय पर राहत सामग्री नहीं मिलने से नाराज बाढ़ पीडि़तों ने झंझारपुर, शिवहर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर