महाकालेश्वर छठ घाट का बढ़ा जलस्तर,व्रती आसानी से दिए अर्घ्य

132

@ महाकालेश्वर छठ पूजा समिति ने कुणाल षाड़ंगी और दिनेश का अभिनंदन कर जताया आभार. @ कुणाल षाड़ंगी और जिला उपायुक्त के प्रयासों से खुला बयांगबिल डैम का फ़ाटक

जमशेदपुर : महापर्व छठ के मद्देनजर जुगसलाई के शिव घाट में छठ व्रतधारियों की सुविधा, साज सज्जा एवं सौंदर्यीकरण का ध्यान श्री श्री महाकालेश्वर छठ पूजा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की जाती है। इस बार कमिटी के लोग नदी के निचले जलस्तर से चिंतित थें। व्रतियों और श्रद्धालुओं को पानी मे उतरकर अर्घ्य अर्पित करने लायक भी जल स्तर नहीं थी। इसको लेकर कमिटी के सदस्य अमर सिंह ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार से मदद का आग्रह किया जिससे कि व्रती सुचारू रूप से पूजा कर पाएं और श्रद्धालु अर्ध्य दे सकें। महापर्व छठ के आशय में इस आग्रह पर तत्परता दिखाते हुए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने जिले के उपायुक्त सूरज कुमार से इस पर पहल करने का आग्रह किया। उपायुक्त के हस्तक्षेप और आदेश पर विभागीय पदाधिकारियों ने कार्यवाही की जिससे शिव घाट जुगसलाई में पानी का जलस्तर बढ़ा । भाजपा नेताओं के आग्रह और जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से उड़ीसा के बयांगबिल डैम का फ़ाटक खोला गया जिसके बाद नदी का जलस्तर बढ़ा। छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के सुविधार्थ की गई पहल को लेकर शुक्रवार को महाकालेश्वर छठ पूजा समिति ने पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार का अभिनंदन कर आभार जताया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने छठ घाट का निरीक्षण कर सुविधा व्यवस्था का भी मुआयना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्वी सिंहभूम राजकीय सम्मान के साथ पद्मश्री प्रो. दिगंबर हांसदा को जुगसलाई स्थित पार्वती घाट पर दी गई अंतिम विदाई

Fri Nov 20 , 2020
राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में माननीय मंत्री चम्पई सोरेन अंतिम संस्कार में हुए शामिल, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, माननीय विद्यायक घाटशिला/बहरागोड़ा/जुगसलाई/पोटका तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर दी श्रद्धांजलिउपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, एसडीओ धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, […]

You May Like

फ़िल्मी खबर