जमशेदपुर। सिखों के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी का 356 वा प्रकाश पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ गुरुवार को
टेल्को गुरुद्वारा से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की छत्रछाया, पांच प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन सजाया गया। इसी कड़ी में टेल्को शिक्षा निकेतन स्कूल के पास पहलवान स्वीट्स के द्वारा सेवा शिविर लगाया गया । जिसमे केंद्रीय मंत्री
अर्जुन मुंडा, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता , पप्पू मिश्रा, कर्ण सिंह, सन्नी सिंह, अनुराग मिश्राने नगर कीर्तन में सामिल भक्तो को निःशुल्क पानी के साथ खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया । इस अवसर पर पहलवान स्वीट्स के तमाम सदस्य उपस्थित रहे। यह नगर कीर्तन टेल्को गुरुद्वारा से निकल कर गोलमुरी होते हुए साकची गुरुद्वारा में समाप्त किया गया।
गुरु गोबिंद सिंह जी का 356 वां प्रकाश पर्व पर लगा शिविर में सामिल हुए अर्जुन मुंडा एवम बन्ना गुप्ता
