आयुष्मान भारत का दायरा बढ़ेगा, कई और अस्पतालों में सुविधा बढ़ेगा

239

जमशेदपुर/रांची:झारखंड में लोगों को बेहतर चिकित्सीय और स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, यह सरकार की की सर्वोच्च प्राथमिकता है । इसमें निजी अस्पतालों द्वारा दी जा रही सुविधाएं एवं सेवाएं काफी मायने रखती है । मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज बरियातू रोड स्थित हिल व्यू अस्पताल के नए ट्रॉमा एंड क्रिटिकल केयर यूनिट के उद्घाटन कार्यक्रम में ये बातें कही । उन्होंने कहा कि यह अस्पताल रांची के सबसे पुराने निजी अस्पतालों में से एक है । यहां स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होने से मरीजों को फायदा होगा। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल केट्रॉमा एंड क्रिटिकल केयर यूनिट में उपलब्ध चिकित्सीय उपकरणों और सुविधाओं को देखा और पूरी जानकारी ली। लोगों को बेहतर और अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं मिले, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता ,कोरोना काल मे राज्य के अस्पतालों द्वारा दी गई सेवाएं सराहनीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक दशक बाद भी वृद्ध "खिरोनी लोहार" का नहीं बन सका आधार कार्ड, अन्य सरकारी लाभों से भी वंचित, बीजेपी नेता ने प्रशासन से लगाई गुहार

Mon Nov 22 , 2021
जमशेदपुर:यूनिक आईडी नंबर (आधार) देशभर में लागू हुए लगभग एक दशक से अधिक समय हो चुका है। इसके बावजूद भी आजतक समाज के कमज़ोर वर्ग में से बड़ी संख्या में लोग इससे वंचित हैं। आधार कार्ड नहीं होने से उनतक अन्य सरकारी योजनाओं की लाभ भी नहीं पहुँच पाती। जमशेदपुर […]